13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा मोटर्स में 10% बोनस, 301 स्थायी

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स और टीएमएल एंड ड्राइव लाइंस के कर्मचारियों को इस साल 10 प्रतिशत बोनस मिलेगा. शनिवार को टाटा मोटर्स प्रबंधन और टीएमएल एंड ड्राइव लाइंस वर्कर्स यूनियन के बीच बोनस पर सहमति बनी. समझौते के तहत 301 बाइ सिक्स कर्मियों के स्थायीकरण पर भी सहमति बनी है. स्थायीकरण की प्रक्रिया अगले छह […]

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स और टीएमएल एंड ड्राइव लाइंस के कर्मचारियों को इस साल 10 प्रतिशत बोनस मिलेगा. शनिवार को टाटा मोटर्स प्रबंधन और टीएमएल एंड ड्राइव लाइंस वर्कर्स यूनियन के बीच बोनस पर सहमति बनी. समझौते के तहत 301 बाइ सिक्स कर्मियों के स्थायीकरण पर भी सहमति बनी है. स्थायीकरण की प्रक्रिया अगले छह माह में पूरी कर ली जायेगी. समझौते के तहत कर्मचारियों को न्यूनतम \"17,893 और अधिकतम \"36,018 और औसतन \"29,000 मिलेंगे. बोनस की राशि सोमवार तक कर्मचारियों के खाते में चली जायेगी. वहीं बाइ सिक्स कर्मचारियों को 8.33 प्रतिशत बोनस मिलेगा.
पिछले साल से न्यूनतम राशि बढ़ी, अधिकतम घटी : पिछले साल 5 अक्तूबर की रात 12 बजे 12 फीसदी बोनस के तहत कर्मियों को न्यूनतम "15,900 और अधिकतम "38,150 बोनस मिला था. पिछले साल की तुलना में इस वर्ष न्यूनतम राशि "1993 ज्यादा है, लेकिन अधिकतम राशि "2132 कम है. पिछले साल टेल्को वर्कर्स यूनियन के नेताओं ने बोनस समझौता पर हस्ताक्षर किया था.
पिछले साल से 51 ज्यादा स्थायीकरण
टाटा मोटर्स में पिछले साल बोनस समझौते के दौरान 250 बाइ सिक्स का स्थायीकरण हुआ था. इस साल 301 बाइ सिक्स के स्थायीकरण पर सहमति बनी जो पिछले साल से 51 ज्यादा है.
प्रबंधन और यूनियन के बीच समझौते पर हस्ताक्षर
औसतन " 29000
न्यूनतम " 17,893
अधिकतम "36,018

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें