18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टायो परिसर में धारा 144, पांच कर्मियों पर मामला दर्ज

गम्हरिया: शुक्रवार की रात टायो गेट पर टायो संघर्ष समिति के बैनर तले धरना दे रहे कर्मचारियों व उनके परिवार के सदस्यों पर पुलिस प्रशासन द्वारा लाठी चार्ज किये जाने के बाद शनिवार को टायो गेट परिसर में धारा 144 लगा दी गयी है. वहीं गेट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. साथ […]

गम्हरिया: शुक्रवार की रात टायो गेट पर टायो संघर्ष समिति के बैनर तले धरना दे रहे कर्मचारियों व उनके परिवार के सदस्यों पर पुलिस प्रशासन द्वारा लाठी चार्ज किये जाने के बाद शनिवार को टायो गेट परिसर में धारा 144 लगा दी गयी है. वहीं गेट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. साथ ही जेएसएस दयानंद जायसवाल, बीसीओ वीरेंद्र रविदास व सुनील कुमार को दंडाधिकारी नियुक्त किया गया है. डीएसपी दीपक कुमार व थाना प्रभारी जयप्रकाश राणा भी मामले पर नजर रखे हैं. आंदोलनकारियों द्वारा किसी भी तरह के कदम से बचाव के लिए जिला प्रशासन के साथ-साथ कंपनी प्रबंधन की ओर से गेट के पास सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये हैं. इधर,पुलिस प्रशासन की बर्बरता के खिलाफ टायो के कर्मचारियों में रोष है. शनिवार को कर्मचारियों ने बैठक की और संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया है.
दो दिन बाद शुरू हुआ कामकाज : टायो गेट से जाम हटने के बाद टीजीएस कंपनी में शनिवार से कामकाज पुनः चालू हुआ. दो दिन तक टायो कंपनी गेट जाम होने की वजह से टायो कंपनी परिसर में संचालित टीजीएस कंपनी का कामकाज दो दिनों तक ठप था.
टीएमएच में दो की स्थिति स्थिर : टायो गेट पर लाठी चार्ज में घायल दो कर्मचारियों का इलाज टीएमएच के अाइसीयू में चल रहा है. उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है.
पांच पर मामला दर्ज : टाटा ग्रोथ शॉप (टीजीएस) के मुख्य प्रबंधक अभिषेक शर्मा के बयान पर टायो संघर्ष समिति के पांच सदस्यों पर मामला दर्ज किया गया है. प्रबंधन द्वारा जिन लोगों पर मामला दर्ज किया गया है उनमें सुरेश प्रसाद सिंह, अजय कुमार शर्मा, संतोष कुमार सिंह, घनश्याम प्रसाद व आलोक कुमार शामिल हैं. सभी पर कंपनी गेट पर अवरोध करने का आरोप लगाया गया है.
विरोध में सुबह से जुटने लगे थे कॉलोनी के लोग
कार्रवाई के विरोध में शनिवार सुबह से ही टायोकर्मी कॅालोनी परिसर स्थित बस स्टैंड के पास जुटने लगे थे. साथ ही प्रशासन द्वारा की गयी कार्रवाई पर विरोध प्रकट किया.
समर्थन करने वालों का मोबाइल स्वीच अॅाफ : दो दिनों तक आंदोलन को समर्थन देते हुए हर वक्त साथ खड़ा रहने का आश्वासन देने वाले नेताओं से कार्रवाई के वक्त संपर्क साधा गया तो अधिकांश नेताओं का फोन स्वीच अॅाफ पाया गया. इसको लेकर सदस्यों में नेताओं के प्रति रोष प्रकट किया.
मंत्री ने भी जतायी असमर्थता
गेट पर धरना दे रहे समिति के सदस्यों से मिलने पहुंचे मंत्री सीपी सिंह ने न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया था. साथ ही शनिवार को उनकी समस्या को सीएम के समक्ष रख ठोस निर्णय लेने का आश्वासन दिया था, लेकिन शनिवार को सदस्यों ने जब श्री सिंह से संपर्क किया गया तो वे इस मामले में ज्यादा कुछ कर पाने में असमर्थता जताते हुए फोन काट दिया.
आवागमन कर दिया था बाधित
प्रशासन द्वारा कार्रवाई से पूर्व सभी प्रकार की तैयारी कर ली गयी थी. कार्रवाई के दौरान मचने वाली भगदड़ से सड़क पर किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं घटे इसको देखते हुए गम्हरिया थाना मोड़ व लाल बिल्डिंग के पास ही वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गयी थी.
दुर्गापूजा की भी तैयारी जोरों पर
एक ओर 11 माह से वेतन नहीं मिलने से टायोकर्मियों के बीच आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गयी है. वहीं कॉलोनी परिसर में कंपनी प्रबंधन द्वारा आयोजित शारदीय दुर्गापूजा धूमधाम से मनाने की तैयारी भी जोर शोर से चल रही है. इसको लेकर कॅालेनी परिसर में पूजा पंडाल का निर्माण भी अंतिम चरण में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें