जमशेदपुर : टाटा कमिंस कर्मचारियों को इस साल 19 प्रतिशत बोनस मिलेगा. शनिवार की रात प्रबंधन और यूनियन के बीच बोनस समझौता पर हस्ताक्षर हुआ. कर्मचारियों को न्यूनतम 12000 और अधिकतम 69,000 रुपये मिलेंगे. राशि में मामूली फेर बदल होगी. बोनस का लाभ कंपनी के लगभग 900-950 कर्मचारियों को मिलेगा. 25 सितंबर को राशि कर्मचारियों के बैंक खाते में भेज दी जायेगी. पिछले साल टाटा कमिंस के कर्मियों को 20 प्रतिशत बोनस के तहत न्यूनतम 13, 366 और अधिकतम 67,656 रुपये मिले थे.जमशेदपुर : टाटा कमिंस कर्मचारियों को इस साल 19 प्रतिशत बोनस मिलेगा. शनिवार की रात प्रबंधन और यूनियन के बीच बोनस समझौता पर हस्ताक्षर हुआ. कर्मचारियों को न्यूनतम 12000 और अधिकतम 69,000 रुपये मिलेंगे. राशि में मामूली फेर बदल होगी. बोनस का लाभ कंपनी के लगभग 900-950 कर्मचारियों को मिलेगा. 25 सितंबर को राशि कर्मचारियों के बैंक खाते में भेज दी जायेगी. पिछले साल टाटा कमिंस के कर्मियों को 20 प्रतिशत बोनस के तहत न्यूनतम 13, 366 और अधिकतम 67,656 रुपये मिले थे.
बोनस समझौता पर प्लांट हेड डैरल ई. ट्रेवल, अजितेष मूंगा, मनीष झा, अमित ठाकुर, कृष्ण कुमार, अरुण प्रकाश, यूनियन की ओर से महामंत्री अरुण सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष एहसान अहमद सिराजी, उपाध्यक्ष रामाकांत करूआ, मनोज कुमार, संयुक्त महामंत्री सुमित कुमार, सहायक सचिव धीरज कुमार सिंह, शशि शेखर, कोषाध्यक्ष सम्राट चक्रवर्ती, कृष्णा राव, प्रभाकर सिंह, रंजन सिंह, रमेश कुमार, चंद्रभूषण पांडेय, राजू मूर्ति ने हस्ताक्षर किया.