घटना के संबंध में चंद्रदेव शर्मा ने बताया कि 21 सितंबर को उनके मोबाइल फोन पर एक कॉल आया. कॉल करने वाले ने अपने आप को एसबीआई का कर्मचारी बताया. उसने श्री शर्मा को बताया कि उनका नया एटीएम कार्ड आने वाला है जिस कारण वह अपना पुराना एटीएम कार्ड का अंत का चार नंबर बताये. श्री शर्मा ने उसे पुराने एटीएम कार्ड के चार नंबर बता दिये. उसके बाद उनके मोबाइल पर एक ओटीपी कोड आया. उसकी जानकारी भी उक्त कॉल करने वाले ने उनसे मांगी.
Advertisement
रिटायर्ड टाटा स्टील कर्मी के खाता से 50 हजार की निकासी
जमशेदपुर : बिरसानगर मोहरदा निवासी चंद्रदेव शर्मा के बैंक खाता से एटीएम कार्ड का नंबर पूछ कर 50 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी. चंद्रदेव शर्मा ने इस संबंध में ऑनलाइन केस दर्ज कर पुलिस को सूचित किया है. घटना के संबंध में चंद्रदेव शर्मा ने बताया कि 21 सितंबर को उनके मोबाइल फोन […]
जमशेदपुर : बिरसानगर मोहरदा निवासी चंद्रदेव शर्मा के बैंक खाता से एटीएम कार्ड का नंबर पूछ कर 50 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी. चंद्रदेव शर्मा ने इस संबंध में ऑनलाइन केस दर्ज कर पुलिस को सूचित किया है.
श्री शर्मा ने जैसे ही ओटीपी कोड की जानकारी दी, उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया . जिसमें 49999 रुपया की निकासी का मैसेज आ गया. चंद्रदेव शर्मा ने उसके बाद तुरत इसकी सूचना बैंक मैनेजर को दी तथा एटीएम कार्ड ब्लॉक करवाया. उन्होंने बताया कि दिसंबर 2016 में वह टाटा स्टील से रिटायर्ड हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement