आरोपियों ने शाहआलम खान के पिता को फोन पर उसके तबीयत बिगड़ने की जानकारी दी थी. इधर, शाहआलम खान की मौत के बाद शव को आरोपियों ने ओमिनी कार से हावड़ा उनके घर पहुंचा दिया. यहां पहुंचकर फोन से शव लाने की जानकारी शाहआलम के पिता श्यामसूल अराफीन को देकर सभी वापस लौट गये. शाहआलम खान के पिता श्यामसूल अराफीन ने बताया है कि तबीयत खराब होने के बाद उसके इलाज की जानकारी उन्हें नहीं दी गयी थी.
Advertisement
सोनारी : हत्या कर शव को कोलकाता पहुंचाया
जमशेदपुर. सोनारी थाना में कोर्ट के आदेश पर हावड़ा धोरडाहा निवासी शाहआलम खान (23) की हत्या की प्राथमिकी एक माह बाद दर्ज की गयी है. श्यामसूल अराफीन के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में उनके पुत्र शाहआलम की हत्या कर शव कार से हावड़ा पहुंचाने का आरोप लगाया गया है. श्यामसूल अराफीन ने आदर्शनगर स्थित कोलकाता […]
जमशेदपुर. सोनारी थाना में कोर्ट के आदेश पर हावड़ा धोरडाहा निवासी शाहआलम खान (23) की हत्या की प्राथमिकी एक माह बाद दर्ज की गयी है. श्यामसूल अराफीन के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में उनके पुत्र शाहआलम की हत्या कर शव कार से हावड़ा पहुंचाने का आरोप लगाया गया है. श्यामसूल अराफीन ने आदर्शनगर स्थित कोलकाता फर्निसिंग दुकान में काम करने वाले मोहसिन अंसारी उर्फ सर्फू मिस्त्री, खोखन, इसमाइल मिस्त्री, बिचायी मिस्त्री, आरमीन तथा जाकिर को हत्या का नामजद आरोपी बनाया है. घटना 23-24 अगस्त की है.
प्राथमिकी में बताया गया है कि शाहआलम खान आदर्शनगर सोनारी में मल्लिक सोफा सेंटर के मालिक थे. अक्सर आरोपी वहां आकर उनकी दुकान बंद करने अथवा शिफ्ट करने की धमकी देते थे. घटना के दिन शाहआलम खान को सभी ने खाने पर बुलाया था. खाना खाने के बाद शाहआलम खान की तबीयत बिगड़ गयी और बाद में उनकी मौत हो गयी.
24 की रात में कहा- बीमार है आलम
24 अगस्त की रात आरोपियों ने फोन करके बताया था कि शाहआलम बीमार है. उसके बाद कोई सूचना परिवार को नहीं दी गयी. वह कैसे बीमार हुआ और बीमारी के बाद उसका कहां इलाज कराया गया, इसकी जानकारी किसी ने नहीं दी. बाद में बिचायी मिस्त्री शव को ओमिनी कार में रखकर हावड़ा के धोरडारा ले गया.
शाहआलम के मुंह से झाग निकल रहा था. आरोपियों ने पहले दुकान हटा लेने की चेतावनी दी थी. व्यवसायिक प्रतिद्वंदिता में मेरे बेटे की हत्या की गयी है.
श्यामसूल अराफीन, मृतक के पिता
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement