टीम ने स्टेशन पर यात्री सुविधाओं और सुरक्षा स्टेशन परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की संख्या और उसके कवर क्षेत्र की जानकारी एडीआरएम ने ली. उन्हें बताया गया कि अभी 47 सीसीटीवी कैमरे काम कर रहे हैँ, जबकि एक खराब है.
एडीआरएम ने पूरे स्टेशन परिसर को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में लाने का निर्देश दिया. टीम ने प्लेटफार्म नंबर एक पर बन रहे एस्केलेटर की प्रगति की जानकारी ली. एडीआरएम ने 15 दिन में एस्केलेटर चालू करने का आदेश दिया.