23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफलता: जमशेदपुर के दुकानों में चोरी करने वाले दो गिरफ्तार, गम्हरिया में बेचते थे सामान

गम्हरिया: जमशेदपुर के कदमा, सोनारी व आसपास के क्षेत्रों में स्थित मोबाइल फोन की दुकानों से चोरी कर गम्हरिया में सस्ते दर पर सामान बेचने वाले दो चोरों को गम्हरिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गये चोरों में भाटिया बस्ती (कदमा) के सोनू यादव व बीएच एरिया के अमन लाल है. पुलिस ने उनके […]

गम्हरिया: जमशेदपुर के कदमा, सोनारी व आसपास के क्षेत्रों में स्थित मोबाइल फोन की दुकानों से चोरी कर गम्हरिया में सस्ते दर पर सामान बेचने वाले दो चोरों को गम्हरिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गये चोरों में भाटिया बस्ती (कदमा) के सोनू यादव व बीएच एरिया के अमन लाल है. पुलिस ने उनके पास से चुराये गये कई मोबाइल, लैपटॉप समेत अन्य कीमती सामान बरामद किया. चोर गिरोह में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान जारी है. यह जानकारी जिले के एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने गम्हरिया थाना में पत्रकारों को दी.
दर्जनों मोबाइल, लैपटॉप व मॉनिटर बरामद
श्री सिन्हा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि गम्हरिया स्थित एनकेएस मैदान स्थित घनश्याम के घर में जमशेदपुर का शातिर चोर सोनू यादव भाड़े पर रहता है. सूचना पर एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में गम्हरिया पुलिस द्वारा उसके घर में छापामारी की गयी.

छापामारी के दौरान सोनू के पास से विभिन्न कंपनियों के दर्जनों मोबाइल फोन बरामद किये गये. साथ ही सोनू की निशानदेही पर उसके सहयोगी अमन लाल को एक कंपनी के गेट संख्या दो से गिरफ्तार किया गया. उसके पास से चुराये गये पांच मोबाइल व स्कूटी बरामद किये गये. पूछताछ के क्रम में दोनों ने बताया कि उनके द्वारा जमशेदपुर में चोरी कर सामान को गम्हरिया में कम कीमत में बेचा जाता था. उनके द्वारा 13 मोबाइल की बिक्री भी कर दी गयी थी, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. छापामारी टीम में एसटीपीओ श्री कुमार के साथ थाना प्रभारी जयप्रकाश राणा, सअनि अजय कुमार राय, उपेंद्र पाठक, बीरबल सिंह, विष्णु प्रसाद, आरक्षी गुरूचरण कोड़ा, बुधन सिंह तुबिद व शिवशंकर दास शामिल थे.
बिना कागजात के सामान नहीं खरीदें
जिला पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि सस्ती दर पर बिना समुचित कागजात के कोई भी इलेक्ट्रोनिक सामान जैसे मोबाइल व लैपटॉप आदि नहीं खरीदें. यह चोरी या डकैती के सामान हो सकते हैं. इनके खरीददार कानूनी उलझन में फंस सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें