जमशेदपुर: शहरवासियों को शुक्रवार से ऑटो से यात्रा करना पड़ेगा. दोपहर 12 बजे के बाद शहर में चलने वाली ज्यादातर बसें बंद हो जायेगी. 17 अप्रैल तक शहर में ऐसी ही स्थिति रहेगी. जमशेदपुर लोकसभा चुनाव को संपन्न कराने के लिए मिनी बसों को वाहन मालिक प्रशासन के आदेश पर शुक्रवार को वाहन कोषांग में जमा करेंगे.
इसकी वजह से शहर के ज्यादातर मार्गो पर मिनी बस का परिचालन बंद हो जायेगा. इस दौरान यात्राियों के लिए विकल्प के तौर पर यातायात का एक मात्र साधन ऑटो रहेगा. इस दौरान यात्राियों को बस की तुलना में ज्यादा किराया देने होंगे. 17 अप्रैल को जमशेदपुर लोकसभा सीट पर चुनाव होगा. 18 अप्रैल को चुनाव कार्य से मिनी बसों को मुक्त किया जायेगा.
आदित्यपुर में पकड़ी गयी 10 बसें
गुरुवार को आदित्यपुर, कांड्रा, गम्हरिया में 10 मिनी बसों को चुनाव कार्य हेतु पुलिस ने जब्त कर लिया है. इसकी वजह से आदित्यपुर और गम्हरिया मार्ग पर कम मिनी बसें चली. शुक्रवार को इस मार्ग पर कम बसें चलेगी.
इन मार्गो पर परिचालन होगा बंद
साकची से बागबेड़ा, सोनारी, कदमा, बिष्टुपुर स्टेशन, सुंदरनगर, परसुडीह, आदित्यपुर, गम्हरिया, टेल्को, गोविंदपुर आदि.