जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय में पहली बार सीनेट सदस्यों का चुनाव होगा. चुनाव 5 नवंबर तक विवि में होगा. मंगलवार को कुलपति डॉ शुक्ला माेहंती ने विवि के विभिन्न पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विचार विमर्श किया. चुनाव संचालन समिति गठित करने पर भी विचार विमर्श हुआ. 10 नवंबर को सीनेट की बैठक होगी. जबकि […]
जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय में पहली बार सीनेट सदस्यों का चुनाव होगा. चुनाव 5 नवंबर तक विवि में होगा. मंगलवार को कुलपति डॉ शुक्ला माेहंती ने विवि के विभिन्न पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विचार विमर्श किया. चुनाव संचालन समिति गठित करने पर भी विचार विमर्श हुआ. 10 नवंबर को सीनेट की बैठक होगी.
जबकि 5 नवंबर तक चुनाव की प्रक्रिया को पूर्ण किया जाना है. दस कॉलेजों से शिक्षकों का प्रतिनिधित्व करने वाला एक-एक शिक्षक का चुनाव होगा. पीजी विभाग से दो प्रतिनिधि चुने जायेंगे. वहीं शिक्षकेतर कर्मचारी की ओर से पूरे कॉलेज से एक ही कर्मचारी प्रतिनिधि करेगा. मौके पर सिंडिकेट सदस्य डॉ राजेश शुक्ला, कुलसचिव डॉ एसएन सिंह, प्रॉक्टर डॉ एके झा समेत अन्य उपस्थित थे.
विभिन्न कॉलेजों के एफिलिएशन पर विचार : कुलपति ने एफिलिएशन कमेटी की एक बैठक मंगलवार को बुलायी. जिसमें कई संबंद्धता प्राप्त कॉलेजों के एफिलिएशन पर विचार विमर्श किया. कुछ पुराने कॉलेजों ने विवि को नये कोर्स आरंभ करने का प्रस्ताव दिया गया था. इसके अलावा तकनीकी कॉलेज के एफिलिएशन पर भी विचार हुआ. संत अगस्तीन कॉलेज मनोहरपुर को इस साल एफिलिएशन प्रदान नहीं किया गया. हालांकि उस कॉलेज को पिछले दो साल से एफिलिएशन देने पर रोक लगायी गयी है.
कोल्हान विवि में पहली बार होगा सीनेट सदस्यों का चुनाव, पीजी विभाग से दो सदस्य