बताया जाता है कि गौरव शर्मा सोनारी के झाबड़ी बस्ती का रहने वाला था. घटना वाले दिन सुबह 11 बजे वह ज्वारा पूजा देखने घर से निकला था. इस दौरान उसकी धर्मेंद्र चौधरी, सोनू ठाकुर, मोनू ठाकुर और जितेंद्र चौधरी बहस और मारपीट हाे गयी.
चारों ने लाठी-डंडे से मार कर जख्मी कर दिया था. बेहोश गौरव को छोड़कर सभी भाग गये. काफी समय बाद घर नहीं लौटने पर गौरव के पिता त्रिलोकी शर्मा खोजने निकले तो पुत्र को लहुलूहान बेहोश पाया. टीएमएच के आइसीयू में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी. त्रिलोकी शर्मा ने सोनारी थाना में मामला दर्ज कराया था.