27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साकची: चाईबासा-सरायकेला से कलेक्शन कर लाया था रुपये, कर्मचारी ने आंख में मिर्च पाउडर डाल रची लूट की कहानी, धराया

जमशेदपुर: साकची आबकारी थाना के समीप चौधरी बिल्डिंग में संचालित होमियोपैथ सेंटर के कर्मचारी रमेश कुमार वर्मन ने आंख में मिर्च पाउडर डालकर 87 हजार रुपये लूट की झूठी कहानी गढ़ी थी. दुकानदार गौरव चौधरी की शिकायत पर जांच में जुटी साकची पुलिस की जिरह के सामने रमेश अधिक देर ठहर नहीं सका और उसने […]

जमशेदपुर: साकची आबकारी थाना के समीप चौधरी बिल्डिंग में संचालित होमियोपैथ सेंटर के कर्मचारी रमेश कुमार वर्मन ने आंख में मिर्च पाउडर डालकर 87 हजार रुपये लूट की झूठी कहानी गढ़ी थी.
दुकानदार गौरव चौधरी की शिकायत पर जांच में जुटी साकची पुलिस की जिरह के सामने रमेश अधिक देर ठहर नहीं सका और उसने सच कबूल लिया. पुलिस के मुताबिक रमेश को रुपये की जरुरत थी, जिसके कारण उसने लूट की कहानी रची. सेंटर के कुल 87 हजार रुपये रमेश चाईबासा और सरायकेला से कलेक्शन कर लगा था. रमेश की निशानदेही पर साकची शीतला मंदिर चौक पर नाश्ता का ठेला लगाने वाले उसके भाई सूरज वर्मा के पास से वसूली के तीस हजार रुपये बरामद कर लिये गये है.

शेष रुपये रमेश कुमार वर्मन खर्च कर चुका था. रमेश और उसके भाई के खिलाफ लूट की झूठी कहानी रचने के आरोप में साकची थाना में दुकानदारा गौरव चौधरी के बयान पर मामला दर्ज कराया गया है. दुकानदार गौरव चौधरी ने बताया कि पिछले दो साल से दाईगुट्टू मानगो निवासी रमेश कुमार वर्मन होमियोपैथ सेंटर में काम करता था. 16 सितंबर को रमेश चाईबासा और सरायकेला से 87 हजार रुपये नकद और तीन हजार रुपये का चेक क्लेक्शन कर लाया और अपने घर चला गया. 17 सितंबर को गौरव ने रमेश को फोन किया तो बताया कि वह नौ बजे तक रुपये लेकर दुकान पहुंच जायेगा. साढ़े नौ बजे तक रमेश दुकान नहीं पहुंचा तो गौरव ने रमेश को फिर फोन किया. रमेश ने बताया कि वह एमजीएम अस्पताल में है. वह रुपये लेकर आ रहा था तभी साकची अाबकारी थाना के सामने बाइक सवार दो युवकों ने मिर्च पाउडर डालकर रुपये लूट लिये. इसके बाद गौरव सहयाेगियों के साथ अस्पताल पहुंचा. यहां पुलिस की छानबीन में लूट की कहानी झूठी निकली.

अस्पताल में अपने भाई को रुपये का बैग व मोबाइल दिया
गिरफ्तार रमेश कुमार वर्मन ने पुलिस को बताया है कि उसे रुपये की जरूरत थी. इस वजह से उसने लूट की कहानी रची. वह 17 सितंबर की सुबह दुकान मालिक की एक्टिवा लेकर घर से निकला. गाड़ी की डिग्गी में क्लेक्शन के रुपये और चेक रखा था. वह सीधे एमजीएम अस्पताल पहुंचा. वहां अपने भाई सूरज को बुलाया और उसे बैग में रखे तीस हजार रुपये व मोबाइल फोन देकर भेज दिया. इसके बाद मालिक का फोन आने पर लूट की घटना होने की बात बतायी.
लूट की घटना की कहानी रचने वाले दाईगुट्टू निवासी रमेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. रमेश ने अपने भाई सूरज को रुपये रखने दिये थे. पुलिस ने सूरज के पास से तीस हजार रुपये बरामद किया है. दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा.
मदन शर्मा, साकची थाना प्रभारी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें