जमशेदपुर: कोल्हान आयुक्त ब्रजमोहन कुमार ने सोमवार शाम करीब 4.15 बजे डीटीओ और रजिस्ट्री आॅफिस का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीटीओ कार्यालय में कर्मचारी द्वारा घूस मांगने का मामला आयुक्त के समक्ष आया. शिकायतकर्ता ने आयुक्त को ड्राइविंग लाइसेंस के लिए फोटो खिंचाने के लिए कार्यालय के एक कर्मी द्वारा 50 रुपये घूस […]
जमशेदपुर: कोल्हान आयुक्त ब्रजमोहन कुमार ने सोमवार शाम करीब 4.15 बजे डीटीओ और रजिस्ट्री आॅफिस का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीटीओ कार्यालय में कर्मचारी द्वारा घूस मांगने का मामला आयुक्त के समक्ष आया. शिकायतकर्ता ने आयुक्त को ड्राइविंग लाइसेंस के लिए फोटो खिंचाने के लिए कार्यालय के एक कर्मी द्वारा 50 रुपये घूस मांगने की शिकायत की. आयुक्त ने इसे गंभीरता से लेकर तत्काल घूस मांगने वाले कर्मचारी की तलाश करायी, लेकिन कर्मचारी मौके से गायब हो गया.
आयुक्त ने डीटीओ आरआर विक्रम को कार्यालय समय में कर्मचारी के अनुपस्थित रहने अौर फोटो खिंचने के नाम पर 50 रुपये घूस मांगने के मामले में जांच करने का आदेश दिया. आयुक्त ने निरीक्षण में डीटीओ को गत साल अौर इस साल का राजस्व लक्ष्य, वसूली आदि का ब्योरा देने का आदेश दिया है.
इसके बाद लगभग 4.30 बजे आयुक्त रजिस्ट्री कार्यालय पहुंचे और दिन भर में मात्र 17 रजिस्ट्री होने पर गंभीरता से पूछताछ की. आयुक्त ने पूछा कि छोटे जिलों में प्रतिदिन 100 रजिस्ट्री होती है, तो बड़े पूर्वी सिंहभूम में यह स्थिति क्यों है. सब रजिस्ट्रार वीएम त्रिपाठी ने होल्डिंग नंबर अनिवार्य किये जाने और निकायों से रिपोर्ट नहीं मिलने से हो रही परेशानी की ओर आयुक्त का ध्यान आकृष्ट कराया. आयुक्त ने होल्डिंग नंबर मिलने में आ रही परेशानी और दूसरे कारणों पर रिपोर्ट मांगी है.