जमशेदपुर : आयकर विभाग की टीम ने आदित्यपुर की न्यू टेक कंपनी में सर्वे किया है. सर्वे में आय-व्यय में काफी अंतर मिला है. उत्पादन सामग्री की आवक में भी अंतर पाया गया. सर्वे में शामिल अधिकारियाें ने सभी कागजात अपने कब्जे में लेकर रिपाेर्ट तैयार की. इसके बाद 45 लाख रुपये राजस्व कंपनी प्रबंधन काे देने काे कहा गया.
कंपनी प्रबंधन ने भी आर्थिक दंड भरने पर सहमति जतायी है. आयकर अधिकारियाें के अनुसार कंपनी द्वारा दायर रिटर्न आैर बैंक खाताें के मिलान में गड़बड़ी दिखने पर वरीय अधिकारियाें को जांच के लिए कहा गया है. बैंकाें से लेन-देन की रकम आैर दायर रिर्टन में अंतर दिखा. आयकर विभाग अभी कई फाइलाें की जांच करेगा. उल्लेख्यनीय है कि पिछले दिनाें विभाग ने दस ऐसी कंपनियाें के यहां सर्वे किया है, जिनके द्वारा उम्मीद से काफी कम रिटर्न दाखिल किया जा रहा था. सर्वे के बाद विभाग काे दस गुणा अधिक राजस्व प्राप्त हुआ. आयकर अधिकारी ने स्वीकार किया था कि करीब पांच साै से अधिक मामले ऐसे हैं, जिनके रिटर्न संताेषजनक नहीं है.