जमशेदपुर : तख्त श्री हरि मंदिर पटना गुरुद्वारा में सिखाें के दसवें गुरु श्री गुरु गाेबिंद सिंहजी की 350वीं जयंती का समापन समाराेह भव्य तरीके से आयाेजित किया जायेगा. इस अवसर पर 21-25 दिसंबर तक समाराेह आैर नगर कीर्तन आयाेजित किया जायेगा. 350वें उदघाटन समाराेह की तरह ही समापन समाराेह में देश-विदेश की संगत हिस्सा लेगी.
तख्त श्री हरि मंदिर पटना गुरुद्वारा के वरीय उपाध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह ने बताया कि 351वां प्रकाश पर्व पटना में भव्य समाराेह का आयाेजन किया जायेगा. केंद्र व बिहार सरकार ने पूर्व की तरह ही पूर्ण सहयाेग का वायदा किया है. समापन समाराेह के अवसर पर पांचाें तख्ताें के जत्थेदाराें के अलावा राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, कई राज्याें के मुख्यमंत्री, राज्यपाल, एसजीपीसी, डीजीपीसी समेत काफी सांसद-विधायक, उद्यमी, व्यापारी माैजूद रहेंगे. बिहार सरकार ने समापन समाराेह में सहयाेग प्रदान करने के लिए परामर्श समिति का गठन किया है. इसमें सिंहभूम के पूर्व उपायुक्त रहे जीएस कंग काे चेयरमैन बनाया है.
जीएस कंग बिहार में मुख्य सचिव के पद से सेवानिवृत हाे चुके हैं. जीएस कंग ने आयाेजन काे लेकर पटना गुरुद्वारा के नयी समिति के साथ बैठक की. उन्हाेंने बताया कि इस बार आयाेजन पटना साहिब गुरुद्वारा आैर कंगन घाट में हाेगा. संगत के लिए रहने की व्यवस्था के लिए बाइपास में टेंट सिटी का निर्माण किया जा रहा है. सभी लाेगाें से सहयाेग की अपील की गयी है.