जमशेदपुर : आतंकी संगठन अलकायदा के संदिग्ध सदस्य मौलाना कलीमुदीन उर्फ कलीम के मानगो जवाहरनगर जाहुर बागान स्थित घर पर एटीएस की टीम ने कमांडो और पुलिस फोर्स के साथ शनिवार को कुर्की की. काफी दिनों तक फरार रहने के बाद पांच अक्तूबर 2016 को सीजेएम जमशेदपुर की कोर्ट ने मौलाना कलीमुद्दीन के घर की कुर्की का अादेश जारी किया था.
Advertisement
अक्तूबर 2016 में अदालत ने कुर्की का दिया था आदेश
जमशेदपुर : आतंकी संगठन अलकायदा के संदिग्ध सदस्य मौलाना कलीमुदीन उर्फ कलीम के मानगो जवाहरनगर जाहुर बागान स्थित घर पर एटीएस की टीम ने कमांडो और पुलिस फोर्स के साथ शनिवार को कुर्की की. काफी दिनों तक फरार रहने के बाद पांच अक्तूबर 2016 को सीजेएम जमशेदपुर की कोर्ट ने मौलाना कलीमुद्दीन के घर की […]
घर के गैरेज में मिली पड़ोसी की कार : कुर्की जब्ती के दौरान मौलाना कलीम के पार्किंग क्षेत्र से माे रिजवान अंसारी की मारुति 800 कार (डब्ल्यूबी02इ-6575) को भी पुलिस ने जब्त करने का प्रयास किया, लेकिन रिजवान द्वारा पेपर दिखाने के बाद एटीएस के इंस्पेक्टर ने कार को ले जाने की इजाजत दे दी. पुलिस ने कार के सभी हिस्सों की जांच की. जांच में कार पर अलग-अलग प्रकार के स्टीकर सटे देख उसकी भी जांच की. पूछताछ में रिजवान ने बताया कि उसने कार को 15 हजार रुपये में जवाहर नगर रोड नंबर दो के अबुजर से खरीदा था.
कलीम के घर रुकता था कटकी : एटीएस ने बताया कि ओड़िशा से गिरफ्तार आतंकी अब्दुल रहमान कटकी जमशेदपुर आने पर अक्सर मौलाना कलीम के घर में ही ठहरता था. पुलिस ने पूर्व में मौलाना कलीम को हिरासत में भी लिया था लेकिन पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया था. एटीएस द्वारा अब्दुल मसूद के खिलाफ कोर्ट में जमा किये गये चार्जशीट में 27 संदिग्ध सहयोगियों का नाम है. इनमें मौलाना कलीम, उसका बेटा समेत अन्य लोग शामिल हैं. अलकायदा के संदिग्ध सहयोगियों में शहर के आठ-दस लोग शामिल हैं. इस मामले में धातकीडीह बी ब्लाॅक निवासी अब्दुल सामी और ओड़िशा निवासी अब्दुल रहमान कटकी वर्तमान में दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं. दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने 19 जनवरी 2016 को हरियाणा के नूह से अब्दुल सामी को अलकायदा का सदस्य होने के संदेह में गिरफ्तार किया था. अब्दुल सामी द्वारा दी गयी जानकारी के आधार पर धातकीडीह से अब्दुल मसूद उर्फ मोनू, मानगो आजादनगर से नसीम अख्तर उर्फ राजू को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने अब्दुल मसूद राजू के पास से पिस्तौल समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद किये थे.
मदरसा में भी की कुर्की
मौलाना कलीम के घर के नीचले तल्ले में बने मदरसे का ताला तोड़कर भी कुर्की जब्ती की गयी. कुर्की के दौरान कोई विशेष सामान नहीं मिला. पुलिस ने वहां से पेपर और हैंडबिल बरामद किये. मदरसा से मिले सामानों को भी पुलिस साथ लेती गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement