19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दलमा के हाथियों का रास्ता खोलने से बंगाल सरकार का इनकार

जमशेदपुर : अंतरराज्यीय सरकारों के वन विभाग के अधिकारियों के बीच हुई बैठक में पश्चिम बंगाल सरकार ने दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी के लिए हाथियों का रास्ता खोलने से इनकार कर दिया है. झारखंड सरकार के वन विभाग के अधिकारियों ने बंगाल की ओर हाथियों का रास्ता रोकने के लिए खोदे गये गड्ढा को तत्काल […]

जमशेदपुर : अंतरराज्यीय सरकारों के वन विभाग के अधिकारियों के बीच हुई बैठक में पश्चिम बंगाल सरकार ने दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी के लिए हाथियों का रास्ता खोलने से इनकार कर दिया है. झारखंड सरकार के वन विभाग के अधिकारियों ने बंगाल की ओर हाथियों का रास्ता रोकने के लिए खोदे गये गड्ढा को तत्काल भरने की मांग की थी, लेकिन बंगाल सरकार ने इससे इनकार कर दिया.

हाथियों के अभ्यारण्य में खोद दिया गया है गड्ढा : हाथियों के लिए दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी विख्यात है. वन अधिकारियों का कहना है कि दलमा क्षेत्र में हाथियों का पश्चिम बंगाल से लगातार आना- जाना होता है. अब रास्ता बंद होने के कारण हाथी आसपास के इलाके के गांवों को नुकसान पहुंचाते हैं. पहले दलमा के हाथियों को पश्चिम बंगाल भाता था. पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर जगह-जगह डैम बनाये गये हैं. डैम की वजह से वहां सालों भर फसलें लहलहाती रहती हैं.
हाथियों के लिए पानी व भोजन पर्याप्त मात्रा में मिलने के कारण हाथी पश्चिम बंगाल के अयोध्या पहाड़, बांकुड़ा, पुरुलिया आदि इलाके में रह जाते हैं. इसके अलावा पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा सीमा क्षेत्र में हाथीरोधी ट्रेंच का निर्माण कर दिया है, जिसके कारण हाथी दलमा की ओर नहीं आ पा रहे हैं.
केंद्र से हस्तक्षेप की जरूरत है : पीसीसीएफ
पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ एलआर सिंह ने बताया कि पूरे मामले में केंद्र सरकार के हस्तक्षेप की जरूरत है. हमलोग इस मुद्दे को और बेहतर तरीके से उठायेंगे, ताकि रास्ता निकल सके. हाथियों के आने-जाने का रास्ता खोला जाना चाहिए, ताकि आसपास के गांवों को हाथियों द्वारा नुकसान किये जान से बचाया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें