28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सही पेट्रोल व डीजल नहीं देने पर कार्रवाई

जमशेदपुर : सरकार हर हाल में पेट्रोल और डीजल की चोरी को रोकेगी. इस कार्य में डिपो से पंप के बीच हो या पंप से उपभोक्ताओं को पेट्रोल-डीजल देने में अपनी ड्यूटी निभाने वाले सहयोग करें और जो सहयोग करेंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. यह बातें खाद्य-सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री सरयू […]

जमशेदपुर : सरकार हर हाल में पेट्रोल और डीजल की चोरी को रोकेगी. इस कार्य में डिपो से पंप के बीच हो या पंप से उपभोक्ताओं को पेट्रोल-डीजल देने में अपनी ड्यूटी निभाने वाले सहयोग करें और जो सहयोग करेंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. यह बातें खाद्य-सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री सरयू राय ने शुक्रवार काे रांची स्थित प्रोजेक्ट भवन सभागार में तेल कंपनियों, पंप डीलरों, ट्रांसपोर्टरों, उपभोक्ता प्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में कहीं.

सरयू राय ने कहा कि जो चार कमेटियां बनायी गयी हैं, वह कभी भी और कहीं भी डिपो, पंप या रास्ते में गाड़ियों को रोककर चेक कर सकती है. पेट्रोल-डीजल की हेराफेरी रोकने को विभाग और पेट्रोलियम कंपनियां तत्पर हैं. डिपो से तेल सही मात्रा में पंप तक पहुंचे और वहां से सही मात्रा में उपभोक्ता को मिले, बस इतना ही सुनिश्चित करना है.

मंत्री ने कहा कि जमशेदपुर और बोकारो में कुछ गड़बड़ियां मिली है. कुछ अप्रिय घटनाएं भी हुई है, लेकिन सरकार का उद्देश्य साफ है कि किसी भी तरह की जांच के लिए सबको तैयार रहना होगा. जायज फायदा मिले, मगर नाजायज फायदा किसी को नहीं लेने देंगे. वहीं पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा कि जांच टीम ने करीब 27 लोकेशन में की गयी जांच में आपूर्ति की मात्रा सही पायी गयी. कुछ जगहों पर सील में छेड़छाड़ पायी गयी. ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने कहा कि वे लोग हर संभव सहयोग के लिए तैयार हैं. एसोसिएशन की बैठक में भी चोरी रोकने के लिए कई कदम उठाये गये हैं. बैठक में जांच प्रक्रिया जारी रखने पर सहमति बनी. इसके अलावा गाड़ियों के ऑटोमेशन पर आने वाले खर्च की फिजिबिलिटी का आकलन करने पर भी सहमति बनी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें