एटीएम मशीन में रुपये डालने के बहाने काउंटर में घुसे युवक ने बदला कार्ड
Advertisement
साकची : एटीएम कार्ड बदल 1.01 लाख रुपये की निकासी
एटीएम मशीन में रुपये डालने के बहाने काउंटर में घुसे युवक ने बदला कार्ड जमशेदपुर : साकची शीतला मंदिर चौक के पास एसबीआइ एटीएम काउंटर में रुपये निकालने गये विवेक कुमार झा से एटीएम कार्ड बदलकर 1.01 लाख रुपये की निकासी कर ली गयी. घटना 14 सितंबर को दिन के 12 बजे की है. इसको […]
जमशेदपुर : साकची शीतला मंदिर चौक के पास एसबीआइ एटीएम काउंटर में रुपये निकालने गये विवेक कुमार झा से एटीएम कार्ड बदलकर 1.01 लाख रुपये की निकासी कर ली गयी. घटना 14 सितंबर को दिन के 12 बजे की है. इसको लेकर साकची थाना में उसके पिता विजय कुमार झा ने लिखित शिकायत की है. पुलिस ने बैंक में जाकर खाता से किस एटीएम काउंटर से निकासी की गया, इस बिंदू पर जानकारी हासिल की. जानकारी के अनुसार विजय कुमार झा साकची पीडब्ल्यूडी क्वार्टर में रहते हैं.
उनका बेटा एसबीआइ एटीएम में रुपये निकालने गया था. शीतला मंदिर चौक पर एसबीआइ एटीएम से चार हजार रुपये निकाले. इसके बाद वह कार्ड हाथ में लेकर काउंटर के अंदर खड़ा था. इस बीच पीछे से एक युवक धक्का देते हुए काउंटर में घुसा और एटीएम मशीन में रुपये डालने की बात कहते हुए उसे बाहर निकाल दिया. वह एटीएम लेकर घर चला गया. कुछ देरी बाद मोबाइल पर रुपये निकासी करने के मैसेज आने लगे. छानबीन में पता चला कि उनका एटीएम कार्ड बदला गया है.
खाता से 40 हजार रुपये एक बार में उसके बाद दस-दस हजार, बीस हजार और पांच हजार करके रुपये की निकासी की. दो बार राशि दूसरे खाता में ट्रांसफर भी की गयी है. कुल 1.01 लाख रुपये निकाल कर ली गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement