बुधवार को हुए समझौता के मुताबिक, कर्मचारियों को न्यूनतम 28,292 व अधिकतम 46,654 रुपये मिलेंगे. बीते वित्तीय वर्ष में 17.50 फीसदी बोनस मिला था.
Advertisement
बोनस समझौता: प्रबंधन और यूनियन के बीच सहमति के बाद समझौते पर हुआ हस्ताक्षर, टिनप्लेट में मिलेगा 15.50 % बोनस
जमशेदपुर : टिनप्लेट कर्मचारियों को वित्तीय वर्ष 2016-17 में बेसिक व डीए का 15.50 फीसद बोनस मिलेगा. फाॅर्मूले के तहत 12.50 फीसदी बोनस बनता था, लेकिन यूनियन के आग्रह पर कि 2017-18 में जो भी वार्षिक प्रोडक्शन का प्लान (एबीपी) है, उसको पूरा करने के आधार पर प्रबंधन की ओर से 15.50 फीसदी पर समझौता […]
जमशेदपुर : टिनप्लेट कर्मचारियों को वित्तीय वर्ष 2016-17 में बेसिक व डीए का 15.50 फीसद बोनस मिलेगा. फाॅर्मूले के तहत 12.50 फीसदी बोनस बनता था, लेकिन यूनियन के आग्रह पर कि 2017-18 में जो भी वार्षिक प्रोडक्शन का प्लान (एबीपी) है, उसको पूरा करने के आधार पर प्रबंधन की ओर से 15.50 फीसदी पर समझौता हुआ.
बीते वर्ष न्यूनतम 30,043 व अधिकतम 50,510 रुपये मिले थे. उप श्रमायुक्त राकेश प्रसाद की अध्यक्षता वाली वार्ता में बोनस समझौता पत्र पर प्रबंधन पक्ष से एमडी तरुण डागा, इडी आरएन मूर्ति, सीएफओ संजय कुमार श्रीवास्तव, डीजीएम एस वेंकटरमण, चीफ हरजित सिंह, चीफ डॉ अतुल श्रीवास्तव, मैनेजर गुरप्रीत सिंह, मैनेजर लोकेश वर्मा जबकि यूनियन की ओर से अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, महामंत्री डीके सिंह, डिप्टी प्रेसीडेंट राजा सिंह, उपाध्यक्ष काशीनाथ, मनोज सिंह, महेंद्र सिंह, संयुक्त महामंत्री परविंदर सिंह, सहायक सचिव सुदामा तिवारी, वाइवी डोरा, कोषाध्यक्ष सतनाम सिंह, सह कोषाध्यक्ष ए रमेश राव आदि ने हस्ताक्षर किये. इससे 1111 कर्मचारियों को लाभ मिलेगा. जिसके मद में कंपनी को 3 करोड़ 56 लाख रुपये खर्च होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement