जमशेदपुर : परसुडीह थानांतर्गत दक्षिण हलुदबनी में पंचायत मंडप निर्माण का सोमवार को ग्राम सभा ने कड़ा विरोध किया. बड़ी संख्या में जुटे स्थानीय महिला-पुरुषों ने काम करने आये मजदूरों के साथ मारपीट की और उन्हें भगाने का प्रयास किया. लोगों ने मजदूरों का सामान भी फेंक दिया. कार्य स्थल पर लोगों ने जमकर हंगाम […]
जमशेदपुर : परसुडीह थानांतर्गत दक्षिण हलुदबनी में पंचायत मंडप निर्माण का सोमवार को ग्राम सभा ने कड़ा विरोध किया. बड़ी संख्या में जुटे स्थानीय महिला-पुरुषों ने काम करने आये मजदूरों के साथ मारपीट की और उन्हें भगाने का प्रयास किया. लोगों ने मजदूरों का सामान भी फेंक दिया. कार्य स्थल पर लोगों ने जमकर हंगाम मचाया.
लोग उक्त स्थल पर पंचायत मंडप निर्माण का विरोध कर रहे थे. हालांकि दंडाधिकारी शशि भूषण सिंह व पुलिस बल ने बीच-बचाव कर लोगों को पीछे हटाया. ग्राम सभा के आक्रोश को देखकर परसुडीह थाना प्रभारी को अतिरिक्त बल बुलाना पड़ा. इसके बाद पुलिस की कड़ी सुरक्षा में पंचायत मंडप निर्माण का काम शुरू हो सका. घटना सोमवार दोपहर करीब दो बजे की है.
मौके पर परसुडीह और सुंदरनगर थाना प्रभारी दल बल के साथ घंटों जमे रहे. दरअसल, दक्षिण हलुदबनी के बारेगोड़ा में पंचायत मंडप निर्माण के लिए अंचलाधिकारी ने स्थल का चयन किया था. इसका विरोध स्थानीय ग्राम सभा द्वारा किया जा रहा था. ग्राम सभा का कहना था कि पंचायत मंडल का निर्माण दूसरी जगह किया जाये. प्रशासन द्वारा नापी कराये जाने के दौरान भी ग्राम सभा ने विरोध दर्ज कराते हुए हंगामा किया था. प्रशासन की स्वीकृति के बाद साेमवार दोपहर अभिकर्ता ने पुलिस की मौजूदगी में कार्य शुरू कराया. लोगों के विरोध के बावजूद प्रशासन ने सख्ती से निर्माण कार्य शुरू हो गया है.
दक्षिण हलुदबनी में पंचायत मंडप निर्माण का विरोध लोग कर रहे है. दंडाधिकारी और पुलिस फोर्स की तैनाती के बाद पंचायत मंडप का निर्माण कार्य शुरू कराया गया है.
एसके विद्यार्थी ,जिला अभियंता
प्रशासन की ओर से चिह्नित जमीन पर पंचायत मंडप का निर्माण शुरू कराया गया था. इसका कुछ लोगों ने विरोध किया है. पुलिस ने मामला शांत कराकर काम शुरू कराया है.
हरेराम सिंह ,संवेदक.