उन्होंने कहा कि समय रहते बेहतर बोनस कराना उनकी प्राथमिकता है. बैठक में यूनियन पदाधिकारी अजय भगत, संतोष सिंह, आरएन सिंह, सुभाष राय, प्रकाश विश्वकर्मा, वीके शर्मा, अनिल शर्मा, पप्पू सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
Advertisement
दुर्गापूजा के पहले बोनस दिलाने की उठी मांग
जमशेदपुर : टीएमएल एंड ड्राइवलाइंस वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों की बैठक रविवार को यूनियन ऑफिस में यूनियन के महामंत्री आरके सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने दुर्गापूजा के पहले बोनस देने की मांग उठायी. सदस्यों ने कहा कि 21 सितंबर से दुर्गापूजा शुरू होने वाला है. इसके पहले बोनस का […]
जमशेदपुर : टीएमएल एंड ड्राइवलाइंस वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों की बैठक रविवार को यूनियन ऑफिस में यूनियन के महामंत्री आरके सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने दुर्गापूजा के पहले बोनस देने की मांग उठायी. सदस्यों ने कहा कि 21 सितंबर से दुर्गापूजा शुरू होने वाला है. इसके पहले बोनस का समझौता होना आवश्यक है. हाल में हुए अस्थायी कर्मियों की हड़ताल से लेकर उनके हक में हुए स्थायीकरण समझौते पर भी चर्चा की गयी.
वहीं उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए महामंत्री आर के सिंह ने कहा कि कंपनी व कर्मचारी हित में औद्योगिक वातावरण बनाए रखना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि प्रबंधन के साथ उनकी तीसरी दौर की बोनस वार्ता सोमवार को होगी. जिसमें समय रहते समझौते कराने का दबाव बनाया जाएगा. आरके सिंह ने आपसी एकता को बरकरार रखने की बात की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement