सभी को 30 सितंबर तक घरों में शौचालय बना लेने का निर्देश दिया है. ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है. डुमरिया में लगभग ऐसे तीन सौ मामले सामने आये हैं, जिनमें फोटो व पते पर शौचालय बना नहीं पाया गया.
डीडीसी सूरज कुमार ने बताया कि मुखिया को निर्देश दिया गया है कि वे 14 वें वित्त आयोग की राशि से अपने-अपने क्षेत्र के विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र में हैंड वाशिंग यूनिट बनवाये. जिद करो अभियान के तहत स्कूलों के बच्चों को प्रतीज्ञा पत्र दिया जायेगा जो वे अपने अभिभावक से भरवायेंगे. स्कूलों में 15 से 22 तक रैली, डिबेट, क्वीज, पेटिंग प्रतियोगिता आयोजित होंगे. कस्तूरबा विद्यालय की छात्राएं अपने-अपने क्षेत्र के पंचायत में जाकर पेटिंग करेंगी.