जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल में बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रत्येक वार्ड में मॉड्यूलर ओटी बनाने का निर्णय लिया है. इसके लिए जल्द ही स्वास्थ्य विभाग को लिखकर दिया जायेगा, जिससे उसमें लगने वाले उपकरण मंगवायें जा सके. पिछले दिनों अधीक्षक, प्राचार्य व अस्पताल के सभी विभागाध्यक्षों के साथ हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया.
इस संबंध में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसी अखौरी ने कहा कि अस्पताल में जितने भी ओटी हैं सभी पुराने हो गये हैं. साथ ही उपकरण भी पुराने हो गये हैं. इसको लेकर एमसीआइ द्वारा हमेशा खामी निकाली जा रही है. अब आगे टीम द्वारा निरीक्षण में ऐसी खामी न निकाली जाये इसको देखते हुए सर्जरी, आर्थो, बच्चा वार्ड, गायनिक, बर्न सहित अन्य विभागों के ओटी को नये तरीके से बनाया जायेगा. इसके अलावा इमरजेंसी वार्ड में बने ओटी सुचारू रूप से चलाने के लिए जो भी उपकरणों की जरूरत है, उसकी लिस्ट मांगी गयी है.