जमशेदपुर: झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा-2014 अब पूर्व घोषित तिथि 27 अप्रैल को नहीं होगी. झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने अपरिहार्य कारण बताते हुए 27 अप्रैल को होनेवाली परीक्षा स्थगित कर दी है. साथ ही परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 12 से बढ़ा कर 22 अप्रैल कर दी है. पर्षद की ओर से स्पष्ट किया गया है कि शीघ्र ही परीक्षा तिथि की घोषणा की जायेगी.
होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी का आवेदन 14 से
पर्षद ने होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि घोषित कर दी है. पर्षद के अनुसार सभी जिलों में मुख्य डाकघरों में आवेदन प्रपत्र उपलब्ध होगा. डाकघरों में आवेदन प्रपत्र की बिक्री 14 अप्रैल से आरंभ होगी, जिसकी अंतिम तिथि 28 अप्रैल है. अभ्यर्थियों द्वारा भरे हुए 30 अप्रैल तक पर्षद कार्यालय को प्राप्त हो जाने चाहिए.
इस परीक्षा में इंटरमीडिएट पास या इस वर्ष इंटर की परीक्षा शामिल हुए परीक्षार्थी भी शामिल हो सकते हैं. जेनरल व ओबीसी कैटेगरी के लिए मार्गदर्शिका सह आवेदन प्रपत्र का मूल्य 490 रुपये है. जबकि एससी व एसटी के लिए इसका मूल्य 315 रुपये निर्धारित किया गया है. जिले में बिष्टुपुर स्थित मुख्य डाकघर, पश्चिमी सिंहभूम में चाईबासा डाकघर और सरायकेला डाकघर में से आवेदन प्रपत्र खरीदा जा सकता है.