28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भुमरू पहाड़ का सर्वे कर मैगनीज पत्थर का लिया सैंपल

गालूडीह/जमशेदपुर. गालूडीह थानांतर्गत नक्सल प्रभावित झाटीझरना पंचायत के भुमरू पहाड़ पर बुधवार को जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (भारत सरकार) की चार सदस्यीय टीम मैगनीज पत्थर भंडार का सर्वे करने पहुंची. खान व भूतत्व विभाग निदेशालय की निदेशक कुमारी अंजली के निर्देश पर जियोलॉजिस्ट ज्योति शंकर सतपथी, निरल धान, सर्वेयर जय प्रकाश नारायण और सुरेंद्र कुमार […]

गालूडीह/जमशेदपुर. गालूडीह थानांतर्गत नक्सल प्रभावित झाटीझरना पंचायत के भुमरू पहाड़ पर बुधवार को जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (भारत सरकार) की चार सदस्यीय टीम मैगनीज पत्थर भंडार का सर्वे करने पहुंची. खान व भूतत्व विभाग निदेशालय की निदेशक कुमारी अंजली के निर्देश पर जियोलॉजिस्ट ज्योति शंकर सतपथी, निरल धान, सर्वेयर जय प्रकाश नारायण और सुरेंद्र कुमार सुबह 10 बजे गालूडीह पहुंचे.

यहां से केशरपुर पिकेट, फिर सुरक्षा व्यवस्था के बीच झाटीझरना के लिए रवाना हुए. टीम के साथ एसपी अभियान प्रणवानंद झा, इंस्पेक्टर अजय सिंह, सीओ राजेंद्र प्रसाद सिंह, गालूडीह थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह समेत सीआरपीएफ और जिला बल के जवान थे. टीम के सदस्य भुमरू गांव के पास वाहन छोड़ करीब एक हजार मीटर ऊंचे भुमरू पहाड़ पर चढ़े. यहां मैंगनीज के भंडार को देखा. टीम सर्वे करने के बाद शाम चार बजे लौट गयी.

मैंगनीज पत्थर का सैंपल लिया, हजारीबाग प्रयोगशाला में होगी जांच. जांच और सर्वे के बाद जियोलॉजिस्ट ज्योति शंकर सतपथी ने बताया कि खान एवं भूतत्व विभाग निदेशालय की निदेशक कुमारी अंजली और कोल्हान के निदेशक संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर टीम जांच करने पहुंची है. यह रेकोनेटिरी सर्वे है. यहां का मैगनीज उच्चस्तरीय है. वैसे सैंपल ले लिए गये हैं. जांच के लिए हजारीबाग प्रयोगशाला भेजा जायेगा.
बोड़ाम में विश्वस्तरीय मैगनीज. बोड़ाम थाना क्षेत्र के डांगडुंग पहाड़ पर भी मैगनीज के अवैध खनन की जानकारी मिलने के बाद सर्वे हुआ था. जांच में यहां की मैगनीज विश्वस्तरीय आंकी गयी थी. अभी इसका बंदोबस्त किया जाना भी बाकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें