नांदूप में विधायक मेनका सरदार के हाथों मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र के उदघाटन के बाद डीडीसी सूरज कुमार, एनइपी की निदेशक रंजना मिश्रा, बीडीअो पारूल सिंह, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के पदाधिकारियों अौर प्रमुख रवींद्र नाथ सरदार समेत पंचायत प्रतिनिधियों ने नांदूप आंगनबाड़ी केंद्र के समक्ष संध्या चौपाल लगाया. पांच सौ की संख्या में जुटे ग्रामीणों के साथ लगभग दो घंटे तक पदाधिकारियों ने शौचालय निर्माण समेत अन्य जानकारी साझा की.
साथ ही शौचालय निर्माण अौर इससे लाभ-हानि से संबंधित फिल्म ग्रामीणों को दिखायी गयी. चौपाल को संबोधित करते हुए डीडीसी सूरज कुमार ने कहा कि जो सक्षम लोग हैं, वे बिना सरकार के भरोसे स्वयं अपने घरों में शौचालय बनायें.
डीडीसी ने कहा कि लोग जब अपने घर की महिलाअों की कोई बेइज्जती करे, यह बरदास्त नहीं कर सकते हैं, तो फिर कैसे खुले में शौच में जाना बरदाश्त कर सकते हैं. डीडीसी ने कहा कि जिन लोगों को बेस लाइन सर्वे में जिन लोगों का नाम है, उनके घरों में तो शौचालय बनेंगे ही, लेकिन जिनका सर्वे में नाम नहीं है, ग्राम सभा कर उसकी सूची भेजें, उनका भी शौचालय निर्माण कराया जायेगा. डीडीसी ने दो माह में पूरे ब्यांगबिल पंचायत को अोडीएफ (खुले में शौच मुक्त) करने का लक्ष्य तय किया. इस दौरान लोगों को शौचालय निर्माण के लिए मोटिवेट किया गया. रात्रि चौपाल में प्रशासन ने ग्रामीणों की समस्याओं को भी नोट किया.