21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शौचालय निर्माण की करें निगरानी : डीडीसी

जमशेदपुर : जिला प्रशासन की अोर से सुंदरनगर के ब्यांगबिल पंचायत के नांदूप में संध्या चौपाल अौर ब्यांगबिल गांव में रात्रि चौपाल लगाया. इस अवसर पर ग्रामीणों को गुणवत्तापूर्वक शौचालय निर्माण अौर जांच के तरीके की जानकारी दी गयी. मौके पर डीडीसी सूरज कुमार ने कहा कि गांव में गुणवत्तापूर्वक शौचालय बने, इसकी निगरानी गांव […]

जमशेदपुर : जिला प्रशासन की अोर से सुंदरनगर के ब्यांगबिल पंचायत के नांदूप में संध्या चौपाल अौर ब्यांगबिल गांव में रात्रि चौपाल लगाया. इस अवसर पर ग्रामीणों को गुणवत्तापूर्वक शौचालय निर्माण अौर जांच के तरीके की जानकारी दी गयी. मौके पर डीडीसी सूरज कुमार ने कहा कि गांव में गुणवत्तापूर्वक शौचालय बने, इसकी निगरानी गांव के लोग ही निगरानी समिति बना कर कर सकते हैं.

नांदूप में विधायक मेनका सरदार के हाथों मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र के उदघाटन के बाद डीडीसी सूरज कुमार, एनइपी की निदेशक रंजना मिश्रा, बीडीअो पारूल सिंह, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के पदाधिकारियों अौर प्रमुख रवींद्र नाथ सरदार समेत पंचायत प्रतिनिधियों ने नांदूप आंगनबाड़ी केंद्र के समक्ष संध्या चौपाल लगाया. पांच सौ की संख्या में जुटे ग्रामीणों के साथ लगभग दो घंटे तक पदाधिकारियों ने शौचालय निर्माण समेत अन्य जानकारी साझा की.

इसके बाद रात्रि नौ बजे तक ब्यांगबिल आंगनबाड़ी केंद्र के समक्ष मैदान में रात्रि चौपाल लगाया गया. रात्रि चौपाल में जिला परिषद अध्यक्ष बुलू रानी सिंह मुखिया नीरज सिंह सरदार, पंचायत समिति सदस्य मोहन सोरेन, उप प्रमुख अफजाल अख्तर, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के ब्लॉक को-अॉर्डिनेटर, सोशल मोबलाइजर समेत अन्य पदाधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ चौपाल आयोजित किया. जमीन पर बिछायी गयी दरी-चटाई पर ग्रामीणों के साथ पदाधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि बैठे. दो स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया.


साथ ही शौचालय निर्माण अौर इससे लाभ-हानि से संबंधित फिल्म ग्रामीणों को दिखायी गयी. चौपाल को संबोधित करते हुए डीडीसी सूरज कुमार ने कहा कि जो सक्षम लोग हैं, वे बिना सरकार के भरोसे स्वयं अपने घरों में शौचालय बनायें.

डीडीसी ने कहा कि लोग जब अपने घर की महिलाअों की कोई बेइज्जती करे, यह बरदास्त नहीं कर सकते हैं, तो फिर कैसे खुले में शौच में जाना बरदाश्त कर सकते हैं. डीडीसी ने कहा कि जिन लोगों को बेस लाइन सर्वे में जिन लोगों का नाम है, उनके घरों में तो शौचालय बनेंगे ही, लेकिन जिनका सर्वे में नाम नहीं है, ग्राम सभा कर उसकी सूची भेजें, उनका भी शौचालय निर्माण कराया जायेगा. डीडीसी ने दो माह में पूरे ब्यांगबिल पंचायत को अोडीएफ (खुले में शौच मुक्त) करने का लक्ष्य तय किया. इस दौरान लोगों को शौचालय निर्माण के लिए मोटिवेट किया गया. रात्रि चौपाल में प्रशासन ने ग्रामीणों की समस्याओं को भी नोट किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें