27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा मोटर्स: ग्रेड समझौते के अनुसार दर्ज नहीं थी बढ़ोतरी की राशि, पेमेंट स्लिप देख भड़के कर्मचारी

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के कर्मचारी मंगलवार को को अगस्त माह का पे-स्लिप मिलते ही आक्रोशित हो गये. उनकी नाराजगी इस हद तक बढ़ी कि ए और बी शिफ्ट में कंपनी के कई डिवीजन में कामकाज कुछ देर के लिए प्रभावित रहा. जबकि नाइट शिफ्ट में रात दस बजे से प्लांट थ्री के कैब एंड […]

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के कर्मचारी मंगलवार को को अगस्त माह का पे-स्लिप मिलते ही आक्रोशित हो गये. उनकी नाराजगी इस हद तक बढ़ी कि ए और बी शिफ्ट में कंपनी के कई डिवीजन में कामकाज कुछ देर के लिए प्रभावित रहा. जबकि नाइट शिफ्ट में रात दस बजे से प्लांट थ्री के कैब एंड काॅल में कर्मियों ने कामकाज ठप कर दिया. रात 12 बजे तक काम शुरू नहीं हो पाया था. सूचना मिलने पर प्रबंधन के आला अधिकारी शॉप फ्लोर पर पहुंचे और आक्रोशित कर्मचारियों से बातचीत की. तत्काल सर्कुलर जारी कर दूसरा पे-स्लिप देने का आश्वासन दिया. इसके बाद मामला शांत हुआ.

कंपनी के प्लांट थ्री में तीनों शिफ्ट में मंगलवार को कर्मियों ने कामकाज ठप कर दिया. ए शिफ्ट में कर्मियों के कामकाज ठप करने की जानकारी मिलने पर प्लांट हेड संपत कुमार, एचआर हेड रवि सिंह, इआर हेड दीपक कुमार को जाना पड़ा. बी शिफ्ट में पुन: प्लांट थ्री में कामकाज ठप हो गया. सी शिफ्ट में पहुंचे कर्मियों ने तो कार्य शुरू भी नहीं किया. कंपनी के अधिकारी प्रवीण कौशल दिन भर यहीं कैंप किये रहे. सी शिफ्ट में रात 12:05 बजे पहला गाड़ी निकला. प्लांट वन, ट्रांसमिशन में भी कर्मियों द्वारा कामकाज ठप करने की बात सामने आ रही है. हालांकि प्रबंधन ने इसकी पुष्टि नहीं की हैं.
यूनियन के प्रति दिखी नाराजगी
टाटा मोटर्स कर्मियों की नाराजगी प्रबंधन के बजाय यूनियन नेताओं के प्रति दिखी. मामला बिगड़ता देख बाद में प्रबंधन के साथ यूनियन नेताओं ने कर्मियों को समझाया. कर्मचारियों का आरोप था कि ग्रेड रिवीजन में औसतन 12 हजार 600 रुपये की बढ़ोतरी का आश्वासन टीएमएल एंड ड्राइव लाइंस वर्कर्स यूनियन के नेताओं ने दिया था. लेकिन कर्मियों के वेतन में छह से साढ़े छह हजार की बढ़ोतरी पे स्लिप के अनुसार हुई है.

महंगाई भत्ता 7200 रुपये से घटाकर 2558 रुपये कर दिया गया है. बाइ-सिक्स कर्मचारियों को 535 रुपये से लेकर 900 रुपये की बढ़ोतरी दिखायी गयी है.
ऐेसे बिगड़ा मामला
सुबह 11बजे के बाद कर्मियों को पे स्लिप मिलने लगा. स्थायी कर्मचारियों के बेसिक में जो वीडीए और फिक्स डीए जोड़ा जाता था. इस बार उनके वेतन में फिक्स डीए नहीं जोड़ा गया. उसे अलग कॉलम में रखा गया. पे स्लिप देख कर्मी कहने लगे कि अब सिर्फ वीडीए ही मिलेगा. तो किसी का कहना था कि फिक्स डीए को बेसिक में अब नहीं जोड़ा जायेगा. बाइ सिक्स कर्मियों के पे-स्लिप में दो हजार से लेकर पांच हजार कम राशि दर्ज था. जो जुलाई माह से भी कम वेतन था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें