23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां ने फटकारा तो चली गयी थी दिल्ली

जमशेदपुर. सुंदरनगर से लापता इंटर की छात्रा को महिला पुलिस अंबाला सीडब्ल्यूसी से लेकर सोमवार को शहर पहुंची. कापरा हांसदा ने पुलिस को बताया कि मां की फटकार से नाराज होकर वह ट्रेन पकड़कर दिल्ली चली गयी थी. दिल्ली में एक प्लेसमेंट एजेंसी ने उसे अंबाला में केसी इंजीनियरिंग कंपनी के यहां घरेलू कामकाज के […]

जमशेदपुर. सुंदरनगर से लापता इंटर की छात्रा को महिला पुलिस अंबाला सीडब्ल्यूसी से लेकर सोमवार को शहर पहुंची. कापरा हांसदा ने पुलिस को बताया कि मां की फटकार से नाराज होकर वह ट्रेन पकड़कर दिल्ली चली गयी थी. दिल्ली में एक प्लेसमेंट एजेंसी ने उसे अंबाला में केसी इंजीनियरिंग कंपनी के यहां घरेलू कामकाज के लिए मासिक वेतन पर रखवा दिया था.

कंपनी के मालिक के घर में उसे कोई दिक्कत नहीं थी. वह आराम के साथ रहती थी. उसके साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार नहीं किया गया. उसे एक वर्ष के लिए कंपनी में कांटैक्टर पर रखा गया था, लेकिन वह घर जाना चाहती थी. चार माह काम करने के बाद उसने एक दिन अपनी मां को फोन किया, जिसके बाद वह पुलिस की मदद से अपने घर पहुंच गयी. उसे कोई नौकरी दिलाने के नाम पर बहला कर नहीं ले गया था. वह अपनी मरजी से गयी थी.

पुलिस के मुताबिक सुंदरनगर पटेल बगान के समीप रहने वाली छात्रा चाईबासा कॉलेज में इंटर की पढ़ाई करती है. 3 मई को वह चाइबासा से कॉलेज की छुट्टी होने पर टाटानगर स्टेशन पहुंची. ट्रेन में उसकी पूजा नामक युवती से दोस्ती हो गयी. स्टेशन पहुुचने पर कापरा युवती के साथ फिल्म देखने चली गयी. फिल्म देखकर वह पूजा को अपने घर सुंदरनगर ले गयी. वहां बैग रखा और फिर पूजा के साथ परसुडीह उसके घर गयी. घर जाने में विलंब होने पर छात्रा की मां ने फोन किया और उसे फटकार लगायी. इसके बाद कापरा पूजा के घर से निकलकर स्टेशन चली गयी. स्टेशन में जो ट्रेन मिली उसपर सवार हो गयी. बाद में उसे पता चला कि ट्रेन दिल्ली जाने वाली है. ट्रेन में उसे संगीता नामक महिला मिली. महिला ने उसे दिल्ली में उतारा और एक प्लेसमेंट एजेंसी को सौंप दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें