कुछ लोग कुणाल को छुड़ाने की गुहार लेकर सीएम रघुवर दास से मिलने उनके एग्रिको स्थित आवास पर भी गये. यहां उन्हें जानकारी मिली की मुख्यमंत्री रघुवर दास बिष्टुपुर के माइकल जॉन प्रेक्षागृह में हैं, तो दर्जनों लोग सीएम से गुहार लगाने के लिए वहां पहुंच गये. यहां सीसीआर डीएसपी सुधीर कुमार, यातायात डीएसपी विवेकानंद ठाकुर, बिष्टुपुर थाना प्रभारी श्रीनिवास ने लोगों को रोकने का प्रयास किया. लोगों ने पुलिस का घेरा तोड़कर प्रेक्षागृह में घुसने की कोशिश की, तो हल्का बल प्रयोग कर उन्हें खदेड़ दिया गया. माइकल जॉन से खदेड़े जाने के बाद सभी लोग फिर से थाना पहुंच गये और हंगामा मचाने लगे. काफी देर तक थाना प्रभारी के समझाने के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ और लोग वापस लौटे. रविवार शाम चार बजे कुणाल सिंह को जेल भेज दिया गया.
Advertisement
बिष्टुपुर: टीएमएच तोड़फोड़ में एक गिरफ्तार, हंगामा
जमशेदपुर: नामदा बस्ती निवासी प्रीतम श्रीवास्तव की टीएमएच में मौत के बाद हंगामा और तोड़फाेड़ करने के आरोपी कुणाल सिंह को उसके घर से तड़के करीब 5 बजे बिष्टुपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया. कुणाल की गिरफ्तारी के विरोध में मृतक के पिता संतोष श्रीवास्तव और नामदा बस्ती के दर्जनों महिला-पुरुषों […]
जमशेदपुर: नामदा बस्ती निवासी प्रीतम श्रीवास्तव की टीएमएच में मौत के बाद हंगामा और तोड़फाेड़ करने के आरोपी कुणाल सिंह को उसके घर से तड़के करीब 5 बजे बिष्टुपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया. कुणाल की गिरफ्तारी के विरोध में मृतक के पिता संतोष श्रीवास्तव और नामदा बस्ती के दर्जनों महिला-पुरुषों ने रविवार दोपहर 12 बजे बिष्टुपुर थाना पहुंचकर हंगामा मचाया.
हंगामा कर रहे लोगों ने पुलिस से मांग की कि अगर कुणाल को गिरफ्तार किया गया है, तो टीएमएच के डॉक्टर को भी गिरफ्तार किया जाये. केस दोनों ओर से किया गया है, तो पुलिस एकतरफा कार्रवाई क्यों कर रही है. पुलिस या तो डॉक्टर को भी गिरफ्तार करे या कुणाल को रिहा करे. इस मुद्दे पर बिष्टुपुर थाना में नामदा बस्ती के लोग काफी देर तक हंगामा मचाते रहे.
गौरतलब है कि नामदा बस्ती निवासी प्रीतम श्रीवास्तव को 29 अगस्त को टीएमएच में भर्ती कराया गया था. प्रीतम को डेंगू था. इलाज के क्रम में दो सितंबर को प्रीतम के पेट में अचानक दर्द हुअा और उसकी मौत हो गयी. प्रीतम की मौत के बाद मौजूद लोगों ने टीएमएच में हंगामा मचाया और इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर तोड़फोड़ की. कुणाल को तोड़फोड़ करने से लगातार पुलिस मना करती रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement