28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रलोभन से मुक्त हो मजदूर आवाज करें बुलंद

जमशेदपुर. टाटा वर्कर्स यूनियन की कमेटी मीटिंग सोमवार को सुबह 9 बजे से होगी. इससे एक दिन पूर्व विपक्षी नेताओं ने कदमा में बैठक कर कमेटी मेंबर से यूनियन नेतृत्व के दबाव और प्रलोभन से मुक्त होकर मजदूर हित में आवाज बुलंद करने का आह्वान किया. बैठक में विपक्षी नेताओं ने सोमवार को होने वाली […]

जमशेदपुर. टाटा वर्कर्स यूनियन की कमेटी मीटिंग सोमवार को सुबह 9 बजे से होगी. इससे एक दिन पूर्व विपक्षी नेताओं ने कदमा में बैठक कर कमेटी मेंबर से यूनियन नेतृत्व के दबाव और प्रलोभन से मुक्त होकर मजदूर हित में आवाज बुलंद करने का आह्वान किया. बैठक में विपक्षी नेताओं ने सोमवार को होने वाली कमेटी मीटिंग की चरचा की और एकमत होकर वर्तमान नेतृत्व के कार्यकलापों की निंदा की. वक्ताओं ने वर्तमान नेतृत्व को हर मोर्चे पर विफल बताते हुए मजदूर हित से मामलों को उठाने का निर्णय लिया.

विपक्षी नेताओं ने बोनस समझौते में भी यूनियन नेतृत्व पर विफलता का आरोप लगाया. वक्ताओं ने कहा कि तीन साल के लिए समझौता किया परंतु एक बार भी 20 प्रतिशत के आसपास बोनस नहीं दिला सके. एनएस ग्रेड के कर्मियों को प्रतिशत में डीए व प्रतिशत में इन्क्रीमेंट दिलाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया.

एनएस 1 के कर्मियों का टेस्ट मॉड्यूल इतना लंबा और कठिन बनाया गया कि एक साल पूरा होने पर भी एक भी कर्मचारी एनएस 4 में पदोन्नत नहीं हो पाये. एनएस 4 के कर्मचारियों का एनएस 7 में प्रमोशन में डिप्लोमा की बाध्यता खत्म करने के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया.
कंपनी के 50 से ज्यादा डिस्चार्ज कर्मचारियों के पुनः बहाली के लिए कोई ठोस पहल नहीं की गयी. कर्मचारी पुत्रों की बहाली के लिए कोई सार्थक प्रयास नहीं किया गया. इसके अलावा विपक्षी नेता सोमवार को कमेटी मीटिंग में अन्य उठा सकते है. बैठक में आरसी झा, अरुण सिंह, भास्कर राव, आरके सिंह, सरोज सिंह, विनय पांडेय, अब्दुल कादिर, पीके सिंह, सरोज पांडेय सहित 30 कमेटी मेंबर मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें