विसर्जन जुलूस पुराना सीतारामडेरा से निकलकर एग्रिको चौक, भालुबासा चौक, भुइयांडीह चौक होते हुए मानगो नदी घाट पहुंचा. यहां श्रद्धालुओं ने करम डाली व जावा को विसर्जित किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में जिलाध्यक्ष राकेश उरांव, उपाध्यक्ष कमल कोया, जुगल बरहा, विजय तिर्की, बबलू खालको, सोमा कोया, बुधराम खालखो, संचू किस्पोटा, सुखराम लकड़ा, लक्ष्मण मिंज, बिंदु पाहन, अनूप टोप्पो, संतोष लकड़ा, लखन कुजुर, बुधू खालको, रोशन मिंज समेत अन्य योगदान दे रहे थे.
Advertisement
मांदर की थाप पर निकला करमा का विसर्जन जुलूस
जमशेदपुर: सीतारामडेरा में आदिवासी उरांव समाज के तत्वावधान में आयोजित करमा पूजा का विसर्जन जुलूस रविवार को निकाला गया. मांदर व नगाड़े की थाप युवक व युवतियां समूह बनाकर नृत्य कर रही थी. युवतियों ने सिर पर मातारानी जावा को ढोया. प्रकृति की आराधना के महापर्व करमा के विसर्जन जुलूस में उरांव समाज के लोग […]
जमशेदपुर: सीतारामडेरा में आदिवासी उरांव समाज के तत्वावधान में आयोजित करमा पूजा का विसर्जन जुलूस रविवार को निकाला गया. मांदर व नगाड़े की थाप युवक व युवतियां समूह बनाकर नृत्य कर रही थी. युवतियों ने सिर पर मातारानी जावा को ढोया. प्रकृति की आराधना के महापर्व करमा के विसर्जन जुलूस में उरांव समाज के लोग पारंपरिक वेश-भूषा में मौजूद थे.
करमा डाली व जावा को विसर्जित किया. आदिवासी मुंडा पुराना सीतारामडेरा बिरसा मंदिर प्रांगण से भी करमा विसर्जन जुलूस निकाला गया. इससे पूर्व व्रतियों ने करमा राजा व जावारानी माता की पारंपरिक रीति-रिवाज से पूजा-अर्चना की. सामूहिक नृत्य करते हुए श्रद्धालु मानगो नदी घाट पहुंचे और करमा डाली व जावा को विसर्जित किया. कार्यक्रम में नंदलाल पातर, कृष्णा सांडिल, राधा मुंडा, मीना मुंडा, शांति देवी, रेखा जोरा, किरण सामंत, अंजलि आदि शामिल थी.
तुरी समाज ने दी करम राजा को विदाई. सीतारामडेरा न्यू स्लैग रोड ले-आउट स्थित तुरी समाज भवन प्रांगण से शनिवार को विसर्जन जुलूस निकाला गया. इससे पूर्व समाज के लोगों ने करम राजा व जावारानी माता के दर्शन किया. उसके बाद मानगो नदी घाट जाकर उन्हें विसर्जित कर दिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में लक्ष्मी नारायण प्रसाद, शीतल तुरी, अरुण कुमार तुरी, कृष्णा राम सक्रिय रहे. वहीं दूसरी ओर झारखंड में शांतिपूर्वक बकरीद एवं करमा पर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न होने पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने झारखंडवासियों एवं प्रशासन को धन्यवाद दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement