पकड़े गये अपराधियों में बारीडीह का अमन कुमार, रोहन कुमार सिंह, रीतिक प्रसाद, राहुल राज, परसुडीह का लोकनाथ ठाकुर, टेल्को का गयाशुद्दीन अहमद, उलीडीह का आनंद कुमार झा उर्फ गोलू, राहुल कुमार उर्फ राहुल बुढ़ा व बोड़ाम का अंबुज महतो शामिल है.
एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने यह जानकारी पत्रकारों को दी. एसएसपी ने बताया कि पकड़े गये सभी युवकों पूर्व में आपराधिक वारदातों में जेल भी जा चुके है. अमन कुमार को पुलिस ने छेड़खानी के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा था. लोकनाथ ठाकुर और ग्याशुद्दीन को मारपीट व दूसरे मामलों में जेल भेजा गया था. पकड़े गये युवकों ने रंगदारी वसूली से लेकर बड़े वाहनों की लूटने और फायरिंग करने में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.