27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुआवजा. दुर्घटना में मृत हितेश के परिजन सड़क पर उतरे, मंत्री सरयू राय भी फंसे, दो घंटे तक खरकई पुल व सड़क जाम

जमशेदपुर/आदित्यपुर: शुक्रवार की शाम बिष्टुपुर में खरकई पुल गोलचक्कर के पास अज्ञात बस की चपेट में आने से मृत हितेश महतो के परिजनों ने शनिवार को दो घंटे तक (दोपहर करीब एक बजे से तीन बजे तक) आदित्यपुर पुल के पास वाला गोलचक्कर को जाम रखा. वे मृतक को मुआवजा देने के साथ-साथ आरोपी बस […]

जमशेदपुर/आदित्यपुर: शुक्रवार की शाम बिष्टुपुर में खरकई पुल गोलचक्कर के पास अज्ञात बस की चपेट में आने से मृत हितेश महतो के परिजनों ने शनिवार को दो घंटे तक (दोपहर करीब एक बजे से तीन बजे तक) आदित्यपुर पुल के पास वाला गोलचक्कर को जाम रखा. वे मृतक को मुआवजा देने के साथ-साथ आरोपी बस चालक को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे.

आक्रोशित लोगों ने पहले आदित्यपुर-कांड्रा मुख्य सड़क पर, उसके बाद बिष्टुपर छोर पर खरकई पुल जाम कर दिया. पुराने खरकई पुल को भी बोल्डर आदि से जाम कर दिया. इससे करीब दो घंटे तक आवगमन पूरी तरह ठप हो गया. इस दौरान राहगीरों व ड्यूटी आने-जाने वाले तथा रेलवे स्टेशन व अस्पताल जा रहे लोगों को काफी परेशानी हुई. प्रारंभ में जाम कर रहे लोगों को पुलिस ने हटाने का प्रयास किया.

तभी आदित्यपुर की ओर से गुजर रहे झारखंड सरकार के मंत्री सरयू राय भी वहां पहुंचे और जाम में फंस गये. उन्होंने लोगों को समझाने व जिला प्रशासन से बात कर समस्या के समाधान की पहल की. इधर, जब उपायुक्त को जानकारी हुई कि जाम में मंत्री सरयू राय भी फंसे हुए हैं तो प्रशासन ने किसी भी तरह सड़क जाम हटाने का निर्देश दिया. कुछ देर बाद एक बस पुलिस बल पुल के पास पहुंचा और भीड़ हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग भी किया. मंत्री श्री राय ने जाम के दौरान भीड़ को बताया कि उन्होंने पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त से मोबाइल फोन पर बात की है. उपायुक्त ने बताया है कि सीसीटीवी कैमरे का फुटेज मिल गया है तथा धक्का मारने वाली बस का पता लगाया जा रहा है. मुआवजा के लिए भी उचित आश्वासन दिया गया है. हालांकि मंत्री के सामने लोगों पर पुलिस द्वारा हल्का बल प्रयोग करने की बात पर श्री राय ने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है. जाम से हजारों आम लोगों को भी परेशानी होती है.
आदित्यपुर व गम्हरिया पुलिस भी पहुंची
जाम की स्थिति को देखते हुए जाम स्थल पर आदित्यपुर थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह व गम्हरिया थाना प्रभारी जयप्रकाश राणा भी पहुंचे और जाम को हटाने में पूर्वी िसंहभूम प्रशासन की मदद किये.
सैकड़ों लोगों ने लिया टोल ब्रिज का सहारा
खरकई नये व पुराने पुल के जाम रहने के कारण सैकड़ों लोगों ने टोल ब्रिज का सहारा लिया. आदित्यपुर से बिष्टुपुर,साकची की ओर जाने वाले लोगों ने टाेल ब्रिज से होते हुए साकची – बिष्टुपुर पहुंचे.
पहले आकाशवाणी चौक व फिर पुल किया जाम
मृतक के परिजनों ने पहले शव के साथ आकाशवाणी चौक जाम किया. लेकिन, पुलिस ने समझाया कि कि घटना पूर्वी सिंहभूम जिले के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में हुई है. इसलिए यहां जाम करने का औचित्य नहीं है. इसके बाद आंदोलन कर रहे लोगों ने खरकई पुल के बिष्टुपुर छोर पर जाम लगा दिया. इस दौरान आदित्यपुर से बिष्टुपुर की ओर आने जाने वाली सभी सड़कों को जाम कर दिया. जबरन गाड़ी पार कराने वालों पर अपना गुस्सा भी दिखाया. मृतक के भाई ने एक वाहन पर पथराव भी कर दिया. जाम के दौरान कई महिलाएं सड़क पर लेट कर प्रशासन के खिलाफ गुस्से का इजहार कर रही थीं. जाम बढ़ता देख एडीएम सुबोध कुमार, बिष्टुपुर, आदित्यपुर व गम्हरिया पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें