जमशेदपुर : पुरी-नयी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में गुरुवार को आरपीएफ के गश्ती दल ने एक नाबालिग बच्ची को बरामद किया. उसे टाटानगर आरपीएफ को सौंप दिया गया. आरपीएफ सब-इंस्पेक्टर रामबाबू सिंह ने बच्ची से पूछताछ कर उसके परिजनों को बुलाया और बच्ची को सुपुर्द कर दिया. बच्ची रांची के बड़ा मुरी की रहने वाली है.
परिजनों के डांट फटकार से नाराज होकर वह रांची स्टेशन से पैसेंजर ट्रेन पकड़कर खड़गपुर चली गयी थी. गुरुवार की सुबह वह पुरी-नयी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में सवार हो गयी. आरपीएफ जवानों ने अकेली नाबालिग को देखा तो उसे अपनी सुरक्षा में ले लिया. उसे टाटानगर में आरपीएफ को सौंपा गया, जिसके बाद बच्ची अपने घर को रवाना हो गयी.