28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुपोषण से सिर्फ एक की मौत: मंत्री

एमजीएम में बच्चों की मौत मामले में विरोधाभाषी बयान, बैठकों और निरीक्षण का दौर जारी एमजीएम अस्पताल में बच्चों की मौत पर समाज कल्याण मंत्री ने उपायुक्त से ली रिपोर्ट अधीक्षक की रिपोर्ट में नवजात के मौत से पूर्व प्रसूता के कुपोषण का कोई जिक्र नहीं जमशेदपुर : महिला, बाल व समाज कल्याण मंत्री लुइस […]

एमजीएम में बच्चों की मौत मामले में विरोधाभाषी बयान, बैठकों और निरीक्षण का दौर जारी

एमजीएम अस्पताल में बच्चों की मौत पर समाज कल्याण मंत्री ने उपायुक्त से ली रिपोर्ट
अधीक्षक की रिपोर्ट में नवजात के मौत से पूर्व प्रसूता के कुपोषण का कोई जिक्र नहीं
जमशेदपुर : महिला, बाल व समाज कल्याण मंत्री लुइस मरांडी ने कहा है कि एमजीएम अस्पताल में कुपोषण से सिर्फ एक बच्चे की मौत हुई है. जुलाई माह में 40 बच्चों की मौत पर उन्होंने सर्किट हाउस में उपायुक्त अमित कुमार से पूरी जानकारी ली. उपायुक्त ने एमजीएम अधीक्षक की रिपोर्ट का हवाला देते हुए मंत्री को बताया कि लापरवाही की कोई बात नहीं है. एमजीएम अधीक्षक की रिपोर्ट में कुपोषण से सिर्फ एक ही बच्चे की मौत होने का जिक्र है. रिपोर्ट में प्रसूता के कुपोषण अथवा उन्हें पौष्टिक भोजन मिलने या नहीं मिलने का कोई जिक्र नहीं था. मंत्री को सिर्फ बच्चों की मौत के कारणों की जानकारी दी गयी. मंत्री ने कहा कि बच्चों की मौत दुखद है. इसके कारणों की जांच जरूरी है.
उच्चस्तरीय जांच करायेगी सरकार
पत्रकारों से बातचीत में मंत्री ने कहा कि बच्चों की मौत पर राज्य सरकार गंभीर है. स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी को जांच का जिम्मा सौंपा गया है. उन्होंने कहा कि वह भी अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपेंगी, जिसके आधार पर जो भी गड़बड़ी पायी जायेगी, उसके दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी. इसके बाद भी घटना की उच्चस्तरीय जांच करायी जायेगी. मंत्री लुइस मरांडी ने कहा कि राज्य सरकार सुरक्षित प्रसव के लिए योजना चला रही है.
यह देखना होगा कि प्रसूता के पोषण के लिए किस क्वालिटी का खाना मिल रहा है.
बच्चों का निवाला छीनने वाले जेल भेजे जायेंगे : मंत्री लुइस मरांडी ने समाज कल्याण और महिला बाल विकास पदाधिकारियों के साथ बैठक कर योजनाओं की जानकारी ली और उन्हेें धरातल पर उतारने के लिए किये जा रहे प्रयासों को जाना. मंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिया कि जच्चा-बच्चा के खान-पान में गड़बड़ी की शिकायत बर्दाश्त नहीं की जायेगी. ऐसे गड़बड़ी में आरोपी को सीधे जेल भेजा जायेगा क्योंकि बच्चों का निवाला कोई छीन ले, गर्भवती को सुविधाएं नहीं दें, यह ठीक बात नहीं. सरकार ऐसे लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें