Advertisement
खड़ंगाझाड़ में बनेगा टूरिस्ट प्लेस व पार्क
जमशेदपुर: वन विभाग ने खाली जमीन को विकसित करने की तैयारी की है. इसी कड़ी में टेल्को के पास खड़ंगाझाड़ से लेकर घोड़ाबांधा तक के क्षेत्र और धालभूमगढ़ के एरिया को वन टूरिस्ट प्लेस के रूप में विकसित करने की तैयारी है. इसके अलावा इन दोनों स्थानों पर पार्क बनाया जायेगा. इससे वन क्षेत्र भी […]
जमशेदपुर: वन विभाग ने खाली जमीन को विकसित करने की तैयारी की है. इसी कड़ी में टेल्को के पास खड़ंगाझाड़ से लेकर घोड़ाबांधा तक के क्षेत्र और धालभूमगढ़ के एरिया को वन टूरिस्ट प्लेस के रूप में विकसित करने की तैयारी है. इसके अलावा इन दोनों स्थानों पर पार्क बनाया जायेगा. इससे वन क्षेत्र भी विकसित होगा, जबकि लोगों के बैठने के लिए एक स्थान भी मिल जायेगा. साथ ही अतिक्रमण रोकने में भी कामयाबी मिलेगी. इसको लेकर योजना तैयार कर ली गयी है.
खड़ंगाझाड़ में 18 एकड़ में बनेगा पार्क. टाटा मोटर्स से सटे वन क्षेत्र को विकसित किया जायेगा. करीब 18 एकड़ में फैले इस क्षेत्र को पार्क के रूप में विकसित करने के साथ ही अतिक्रमण को भी हटाया जायेगा. इसमें पेवर्स ब्लॉक का रास्ता बनाया जायेगा, जबकि सोलर लाइट और बैंबू हट तक भी बनाया जायेगा. इसके लिए करीब 1.13 करोड़ रुपये की योजना है.
धालभूमगढ़ में 40 हेक्टेयर में तैयार होगा टूरिस्ट प्लेस. धालभूमगढ़ के फॉरेस्ट गेस्ट हाउस को हेरीटेज के तौर पर विकसित किया जायेगा. यहां 40 हेक्टेयर जमीन उपलब्ध है. इसी जमीन पर टूरिस्ट प्लेस बनाया जायेगा, जिसके लिए 1.73 करोड़ रुपये की योजना सरकार के पास भेजा गया है.
सभी योजनाओं को धरातल पर उतारेंगे : डीएफओ. डीएफओ शबा आलम अंसारी ने बताया कि सारी योजनाओं को धरातल पर उतारा जायेगा. योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए हर संभव कोशिश शुरू कर दी गयी है और जल्द ही काम शुरू हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement