Advertisement
राशन दुकानें मिली बंद, तीन डीलरों को शो कॉज
सरायकेला: जिला आपूर्ति पदाधिकारी अनूप किशोर शरण ने बुधवार को गम्हरिया प्रखंड की कई जनवितरण प्रणाली दुकानों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने बंद मिली तीन दुकानों के दुकानदारों को शो कॉज जारी करते हुए 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा है. संतोष जनक जवाब नहीं देने पर डीलर की अनुज्ञप्ति रद्द […]
सरायकेला: जिला आपूर्ति पदाधिकारी अनूप किशोर शरण ने बुधवार को गम्हरिया प्रखंड की कई जनवितरण प्रणाली दुकानों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने बंद मिली तीन दुकानों के दुकानदारों को शो कॉज जारी करते हुए 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा है. संतोष जनक जवाब नहीं देने पर डीलर की अनुज्ञप्ति रद्द कर दी जायेगी.
निरीक्षण की जानकारी देते हुए डीएसओ श्री शरण ने बताया कि वे सबसे पहले पूर्वाह्न 11:50 बजे नारायणपुर पंचायत की दीप शिखा महिला समिति द्वारा संचालित पीडीएस दुकान पहुंचे, जहां दुकान में ताला लटका हुआ था. इसके बाद डीएसओ गम्हरिया वार्ड पांच के डीलर प्रो शंकर लाल के पीडीएस दुकान पहुंचे, जहां दुकान बंद मिली. इसी तरह गम्हरिया की राधा रानी महिला समिति की दुकान में भी ताला लटका मिला, जबकि तीनों पीडीएस दुकानों से कार्डधारी खाली हाथ लौट रहे थे.
कार्डधारियों को समय पर खाद्यान्न उपलब्ध कराना विभाग की प्राथमिकता है. समय पर खाद्यान्न न देने या कम खाद्यान्न देने की कार्डधारियों से शिकायत मिलती रही है. इसे लेकर पीडीएस दुकानों का औचक निरीक्षण जारी रहेगा.
अनुप किशोर शरण,जिला आपूर्ति पदाधिकारी,सरायकेला खरसावां.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement