18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिकित्सा पदाधिकारियों के 65 पद पड़े हैं खाली

जमशेदपुर. एमजीएम अस्पताल में आने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी है. इन दिनों प्रतिदिन सात से आठ सौ मरीज ओपीडी में इलाज करा रहे हैं. वहीं प्रतिदिन 20 से 25 गर्भवती महिलाओं का प्रसव कराया जा रहा है. इनमें पांच से छह की सर्जरी भी शामिल है. डॉक्टरों के मुताबिक मरीजों की संख्या बढ़ रही […]

जमशेदपुर. एमजीएम अस्पताल में आने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी है. इन दिनों प्रतिदिन सात से आठ सौ मरीज ओपीडी में इलाज करा रहे हैं. वहीं प्रतिदिन 20 से 25 गर्भवती महिलाओं का प्रसव कराया जा रहा है. इनमें पांच से छह की सर्जरी भी शामिल है. डॉक्टरों के मुताबिक मरीजों की संख्या बढ़ रही है. वहीं डॉक्टर व नर्स की संख्या घटती जा रही है.

अस्पताल अधीक्षक डॉ बी भूषण ने बताया कि एमसीआइ के गाइड लाइन के अनुसार अस्पताल में विभागवार चिकित्सा पदाधिकारियों के 74 पद स्वीकृत हैं, लेकिन सिर्फ नौ ही चिकित्सा पदाधिकारी कार्यरत हैं. वहीं 65 पद रिक्त हैं. अस्पताल में मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर, सीनियर रेसिडेंट, जूनियर डॉक्टरों से सेवा ली जा रही है. सीमित संसाधन व मैनपावर के बावजूद मरीजों को बेहतर सेवा उपलब्ध कराने की कोशिश की जा रही है.

चिकित्सा पदाधिकारियों का काम. हर विभाग में चिकित्सा पदाधिकारी होते हैं. उनकी देखरेख में भी विभाग को चलाया जाता है. विभाग में क्या कमी है, मरीजों का सही से इलाज हो रहा है या नहीं, दवा है या नहीं, इन सब की जिम्मेवारी उनकी होती है.
विभाग स्वीकृत पद रिक्त पद
एमओ मेडिसिन 6 6
टीबी एंड चेस्ट 2 2
आइसीयू 2 1
आईसीसीयू 2 2
नेफ्रोलॉजी 2 2
कॉर्डियोलॉजी 2 2
बर्न वार्ड 2 2
शिशुु रोग विभाग 4 4
सर्जरी विभाग 7 7
अस्थिरोग विभाग 3 3
ईएनटी विभाग 3 3
नेत्र रोग विभाग 3 3
स्त्री एवं प्रसव रोग विभाग 6 5
रेडियोलॉजी विभाग 3 3
रेडियोथेरापी विभाग 2 2
निश्चेतना विभाग 2 2
दंत विभाग 3 2
चर्म एवं गुप्त रोग विभाग 2 0
मनोरोग विभाग 2 2
क्लीनिकल पैथोलॉजी 3 3
एमओ पीएच लैब 1 1
एमओ शहरी केंद्र 1 1
एमओ रक्त अधिकोष 1 0
एमओ आइसीयू 4 3
एमओ चिकित्सा भंडार 1 1
एमओ अभिलेखागार 1 1
एमओ इमरजेंसी 4 2

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें