कैशियर ने काउंटर पर रखे एक लाख छह हजार 90 रुपये दे दिये. मात्र तीन मिनट में वह बैंक से पैसे लेकर फरार हो गया. भागते समय दरवाजे के पास रुककर उसने अपना आधार कार्ड अंदर फेंक दिया और वहां मौजूद कर्मचारियों से उसे पुलिस को दे देने को कहा. कार्ड के आधार पर पुलिस ने आरोपी बबलू मुर्मू को मुसाबनी के काठसाकड़ा से गिरफ्तार कर लिया. शाखा प्रबंधक एके पातर के बयान पर धारा 392 के तहत आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
Advertisement
आधार फेंक दी चुनौती, तीन घंटे में धराया
घाटशिला. पंजाब नेशनल बैंक की घाटशिला शाखा से मंगलवार को एक युवक ने 1.06 लूट लिये. घटना को अंजाम देने के बाद पुलिस को चुनौती देने के लिये वह अपना आधार कार्ड वहीं फेंकता गया. आधार कार्ड के माध्यम से उसकी पहचान हो गयी और घटना के तीन घंटे के अंदर पुलिस ने उसे गिरफ्तार […]
घाटशिला. पंजाब नेशनल बैंक की घाटशिला शाखा से मंगलवार को एक युवक ने 1.06 लूट लिये. घटना को अंजाम देने के बाद पुलिस को चुनौती देने के लिये वह अपना आधार कार्ड वहीं फेंकता गया. आधार कार्ड के माध्यम से उसकी पहचान हो गयी और घटना के तीन घंटे के अंदर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, बैंक खुलते ही मंकी टोपी पहने व हाथ में भुजाली लिये एक युवक कैशियर के पास पहुंचा. उसने कैशियर अमित कुमार दे की गर्दन पर भुजाली रख पैसे मांगे.
पत्रकार की मदद से हुई पहचान. घटना की सूचना शाखा प्रबंधक ने पुलिस को सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर दी. पुलिस ने सभी थानों को अलर्ट कर दिया. ग्रामीण एसपी प्रभात कुमार बैंक शाखा पहुंचे. सीसीटीवी फुटेज खंगाला. एक घंटे तक एसडीपीओ राजेंद्र कुमार दुबे युवक की पहचान में जुटे रहे. फुटेज से युवक की कई तसवीरें निकाली गयी, लेकिन युवक की पहचान नहीं हो पायी. बाद में एसडीपीओ ने एक पत्रकार को युवक का आधार कार्ड दिखाया. पत्रकार के कहने पर पुलिस ओम होटल गयी. होटल मालिक बबलू इंद्री ने बताया कि यह बबलू मुर्मू है और चार दिन पूर्व काम छोड़कर जा चुका है.
लूट के पैसे से खरीदे जींस व जूते
ग्रामीण एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि आरोपी ने पुलिस को चुनौती देने के लिए अपना आधार कार्ड बैंक में छोड़ दिया था. घटना के बाद पुलिस ने दो टीमें गठित की. एक टीम एसडीपीओ आरके दुबे के नेतृत्व में युवक की तलाश में जुटी. दूसरी टीम मुसाबनी डीएसपी अजीत कुमार विमल के नेतृत्व में जांच करने लगी. मुसाबनी डीएसपी के नेतृत्व में बनी टीम ने काठसाकड़ा से बबलू मुर्मू को 97 हजार 50 रुपयों के साथ दबोचा. युवक ने बैंक से लूटी राशि में से दो हजार 830 रुपये के जींस पैंट, जूते समेत अन्य सामान की खरीदारी की है. सात हजार का हिसाब नहीं मिल रहा है. आशंका है कि भागने के दौरान पॉकेट से रुपये गिर गये होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement