Advertisement
आरएपीडीआरपी पार्ट 2 के तहत गैर कंपनी इलाका में लगाया जायेगा, शहर आया 200 केवीए का 13 ट्रांसफॉर्मर
जमशेदपुर. पंजाब के भटिंडा जिले के पीपी इंड्रस्टी से सोमवार को 200 केवीए क्षमता का 13 नया ट्रांसफॉर्मर शहर पहुंचा. बड़े ट्रेलर में यह ट्रांसफॉर्मर को लाया गया. गुणवत्ता वाले 200 केवीए क्षमता के ट्रांसफॉर्मर को आरएपीडीआरपी (रिस्टैक्चर्ड एक्सीलेरेटेड पावर डेवलपमेंट प्रोग्राम) पार्ट बी के तहत गैर कंपनी इलाके जमशेदपुर में आवश्यतानुसार लगाया जायेगा.इससे खराब […]
जमशेदपुर. पंजाब के भटिंडा जिले के पीपी इंड्रस्टी से सोमवार को 200 केवीए क्षमता का 13 नया ट्रांसफॉर्मर शहर पहुंचा. बड़े ट्रेलर में यह ट्रांसफॉर्मर को लाया गया. गुणवत्ता वाले 200 केवीए क्षमता के ट्रांसफॉर्मर को आरएपीडीआरपी (रिस्टैक्चर्ड एक्सीलेरेटेड पावर डेवलपमेंट प्रोग्राम) पार्ट बी के तहत गैर कंपनी इलाके जमशेदपुर में आवश्यतानुसार लगाया जायेगा.इससे खराब ट्रांसफॉर्मर व पुराने हो चुके ट्रांसफॉर्मर के स्थान पर बदलकर निर्बाध बिजली आपूर्ति होगी. यह जानकारी जमशेदपुर विद्युत प्रमंडल स्टोर के अधिकारी सुनील कुमार ने दी.
सुदंरनगर : मांचागोड़ा में 24 घंटे से अंधेरा. सुंदरनगर माचा गोड़ा गांव में ठनका गिरने से 63 केवीए क्षमता का ट्रांसफॉर्मर उड़ गया, इस कारण गांव में पिछले 24 घंटे से अंधेरा है. गांव में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहने से 75 घरों में रूटिन कामकाज बाधित हुआ. इधर, जीएम के आदेश से मांचा गोड़ा में 63 केवी ए का नया ट्रांसफॉर्मर लगाया गया. इसे सोमवार की रात को चालू किया गया, इससे गांव के लोगों ने राहत की सांस ली.
शाम को दो घंटे ब्लैक आउट रहा मानगो
चांडिल अौर शहरबेड़ा के बीच आसनबनी में 33 केवी हाइटेंशन मेन लाइन का जंफर कटने से सोमवार शाम सात बजे से लेकर रात नौ बजे कुल दो घंटे पारडीह कालीमंदिर पावर सब स्टेशन प्रभावित रहा. इससे कालीमंदिर पावर सब स्टेशन से जुड़े मानगो के चार मुहल्ला ब्लैक आउट रहा. इससे मानगो पारडीह, जवाहरनगर, चेपा पुल, डिमना लेक फीडर, पटमदा, बोड़ाम, कटिंग इलाका ब्लैक आउट रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement