वहां से लौटने के क्रम में झारगोविंदपुर के पास लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया. हरि ने बताया कि तीनों के हाथ में पिस्तौल था. आदित्यपुर थाना में इसकी शिकायत दर्ज की गयी है.
Advertisement
पिस्तौल की नोंक पर बाइक की लूट
गम्हरिया. गम्हरिया थाना क्षेत्र के झारगोविंदपुर रेलवे फाटक पर तीन अपराधियों ने पिस्तौल सटाकर यशपुर पंचायत के पेपर विक्रेता रायबासा निवासी हरि नायक से हीरो होंडा पैशन प्रो (जेएच 05बीबी 3527) बाइक, मोबाइल (9835944837) व नकदी लूट ली गयी. विरोध करने पर अपराधियों ने उसकी पिटाई भी की. घटना रविवार शाम करीब साढ़े सात बजे […]
गम्हरिया. गम्हरिया थाना क्षेत्र के झारगोविंदपुर रेलवे फाटक पर तीन अपराधियों ने पिस्तौल सटाकर यशपुर पंचायत के पेपर विक्रेता रायबासा निवासी हरि नायक से हीरो होंडा पैशन प्रो (जेएच 05बीबी 3527) बाइक, मोबाइल (9835944837) व नकदी लूट ली गयी. विरोध करने पर अपराधियों ने उसकी पिटाई भी की. घटना रविवार शाम करीब साढ़े सात बजे की है. जानकारी के अनुसार हरि पेपर का पैसा जमा करके बोलाइडीह स्थित अपने ससुराल गया था.
नकाबपोश युवकों ने दिया घटना को अंजाम : हरि ने बताया कि गम्हरिया से रायबासा जाने के क्रम में साढ़े सात बजे वह झारगोविंदपुर रेलवे फाटक पहुंचा तभी फाटक से एक मालगाड़ी गुजरने लगी. ट्रेन के गुजरने के कारण वह फाटक के पास खड़ा हो गया. तभी अचानक एक बाइक पर सवार होकर तीन नकाबपोश युवक आये और पीछे से वार कर उसे जमीन पर गिरा दिया. तीनों ने पिस्तौल सटाकर पहले मोबाइल व पर्स छिन लिया. फिर उसे गिराकर सभी बाइक लेकर गम्हरिया रेलवे स्टेशन की ओर भाग गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement