जमशेदपुर : सत्येंद्र चौधरी को केंद्रीय कारा घाघीडीह का नया जेल अधीक्षक बनाया गया है. वर्तमान में वे देवघर जेल के अधीक्षक के पद पर कार्यरत थे. इसके अलावा जितेंद्र कुमार को मंडल कारा चाईबासा, अजय कुमार को उप कारा घाटशिला और सुश्री हिमानी प्रिया मंडल कारा सरायकेला का जेल अधीक्षक बनाया गया है. साथ […]
जमशेदपुर : सत्येंद्र चौधरी को केंद्रीय कारा घाघीडीह का नया जेल अधीक्षक बनाया गया है. वर्तमान में वे देवघर जेल के अधीक्षक के पद पर कार्यरत थे. इसके अलावा जितेंद्र कुमार को मंडल कारा चाईबासा, अजय कुमार को उप कारा घाटशिला और सुश्री हिमानी प्रिया मंडल कारा सरायकेला का जेल अधीक्षक बनाया गया है.
साथ ही सालखु हेंब्रम को चाईबासा, जितेन मुर्मू को सरायकेला जेल का प्रोवेशन पदाधिकारी बनाया गया है. गृह, कारा, आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से सोमवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी.
जेलर रह चुके हैं सत्येंद्र चौधरी
सत्येंद्र चौधरी पूर्व में घाघीडीह सेंट्रल जेल में जेलर के तौर पर कार्य कर चुके हैं. प्रमोशन मिलने के बाद उन्हें देवघर जेल का अधीक्षक बनाया गया था. वर्तमान में एडीएम सुबोध कुमार जेल अधीक्षक पद पर अतिरिक्त प्रभार पर थे. ओलिभ्र ग्रेस कुल्लू के सेवानिवृत्त होने के बाद घाघीडीह जेल में जेल अधीक्षक का पद रिक्त था. दो जुलाई को जेल में छापामारी के दौरान 33 माेबाइल फोन बरामद होने पर जेलर नसीम खान को निलंबित कर उनकी जगह पर बालेश्वर प्रसाद को जेलर नियुक्त किया गया था.