19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO : जमशेदपुर में PCR वैन के चालक को वैन से बाहर खींचकर पीटा

जमशेदपुर : टाटानगर स्टेशन चौक पर पिछले गुरुवार को जब पीसीआर वैन के ड्राइवर ने एक महिला को गाली दे दी, तब महिला के बेटे ने उस पुलिसकर्मी को गाड़ी से बाहर खीचकर पीट दिया. बाद में स्‍थानीय लोगों और वैन में सवार एक अधिकारी ने बीच बचाव कर मामले को शांत किया. इस घटना […]

जमशेदपुर : टाटानगर स्टेशन चौक पर पिछले गुरुवार को जब पीसीआर वैन के ड्राइवर ने एक महिला को गाली दे दी, तब महिला के बेटे ने उस पुलिसकर्मी को गाड़ी से बाहर खीचकर पीट दिया. बाद में स्‍थानीय लोगों और वैन में सवार एक अधिकारी ने बीच बचाव कर मामले को शांत किया. इस घटना का एक वीडियो जमशेदपुर के वरिष्‍ठ पत्रकार कवि कुमार ने अपने फेसबुक वाल पर पोस्‍ट किया है.

इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक कम उम्र के लड़के ने पुलिस वैन के ड्राइवर को गाड़ी से बाहर खीचा और उसकी पिटाई कर दी. जानकारी के अनुसार पीसीआर वैन के ड्राइवर ने एक महिला को बीच सड़क पर गाली दे दी. इस दौरान युवक ने बीच सड़क पर आरक्षी चालक बीरेंद्र मिश्रा को पीट दिया. इस दौरान युवक ने जमकर हंगामा भी किया.

करीब 20 मिनट तक हंगामा के बाद पुलिस ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया. साथ ही उस लड़के को वैन में बैठाकर थाने ले गयी. सीसीआर वैन में मौजूद एएसआई ने युवक समेत उसके भाई मां को पकड़ कर किनारे किया. इससे पहले जमशेदपुर की इसी सड़क पर एक मजिस्‍ट्रेट की भी पिटाई की गयी थी.

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले अतिक्रमण हटाने के दौरान मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात जमशेदपुर अक्षेस के सिटी मैनेजर रंजन पांडेय को पीटने का मामला सामने आया था. पुलिस जमशेदपुर अक्षेस के पदाधिकारियों के साथ साकची नौ नंबर स्टैंड से अतिक्रमण हटाते हुए आगे बढ़ रही थी. इस दौरान गुरुदेव सिंह राजा आईसक्रीम के बगल में अतिक्रमण हटाने के दौरान लोगों ने हंगामा कर दिया. पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाये. सड़क जाम कर दी गयी और यातायात बाधित किया गया.

हालांकि इस मामले में डीसी ने कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है और कहा कि जल्‍द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कानून के दायरे में लाया जायेगा. उपायुक्त अमित कुमार ने कहा कि यह मामला गंभीर है. आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. उन्होंने सिटी एसपी प्रशांत आनंद को निर्देश दिया है कि वे नामजद आरोपियों का वारंट हासिल कर गिरफ्तार करें. उन्होंने कहा कि गुरदेव सिंह राजा के पास अगर जमीन के कागजात हैं तो वे दिखाएं. उधर, इस मामले में राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष गुरदेव सिंह राजा के बेटे सहित 15 लोगों के खिलाफ पुलिस जल्द वारंट लेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें