27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर की कंपनियों में तेज हुई बोनस की सुगबुगाहट

जमशेदपुर: शहर की कंपनियों में बोनस को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गयी है. टाटा स्टील, जुस्को, टाटा मोटर्स, टाटा कमिंस, टिमकेन, टिनप्लेट, ब्लू स्कोप सहित अन्य कंपनियों में कर्मचारी बोनस की गणना में जुट गये हैं. टाटा स्टील : टाटा स्टील में सितंबर के पहले सप्ताह में वीपी एचआरएम सुरेश दत्त त्रिपाठी और टाटा वर्कर्स […]

जमशेदपुर: शहर की कंपनियों में बोनस को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गयी है. टाटा स्टील, जुस्को, टाटा मोटर्स, टाटा कमिंस, टिमकेन, टिनप्लेट, ब्लू स्कोप सहित अन्य कंपनियों में कर्मचारी बोनस की गणना में जुट गये हैं.
टाटा स्टील : टाटा स्टील में सितंबर के पहले सप्ताह में वीपी एचआरएम सुरेश दत्त त्रिपाठी और टाटा वर्कर्स यूनियन नेतृत्व के बीच बोनस की पहली वार्ता होगी. अगर यूनियन नेतृत्व बेहतर बारगेनिंग कर सका, तो बोनस 13 फीसदी तक जा सकता है.
जुस्को : जुस्को कंपनी को करीब 45 करोड़ रुपये मुनाफा हुआ है. पिछले साल 32 करोड़ रुपये मुनाफा होने पर 7.17 करोड़ रुपये बोनस बंटा था. इसमें टीबीइएम की राशि शामिल नहीं थी. बोनस मद में राशि बढ़ने की कर्मचारी उम्मीद कर रहे हैं. यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय ने कंपनी के महाप्रबंधक (एचआर/आइआर) दीपक कामत से बोनस वार्ता शुरू करने के लिए कहा है.
टाटा मोटर्स : टीएमएल एंड ड्राइव लाइंस वर्कर्स यूनियन ने बोनस के लिए प्रबंधन को पत्र सौंप दिया है. कर्मियों की नजर बोनस और बाइ सिक्स कर्मियों की नजर स्थायीकरण पर टिकी हुई है. ग्रेड रिवीजन में एक भी स्थायीकरण नहीं हुआ था.
29 को जुस्को यूनियन में कमेटी मीटिंग : जुस्को श्रमिक यूनियन की कमेटी मीटिंग 29 अगस्त को यूनियन कार्यालय में होगी. एजेंडे में चार्टर ऑफ डिमांड को रखा गया है. कमेटी मेंबरों से उनकी राय ली जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें