23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रुपेण..

नव पत्रिका प्रवेश के साथ मां की पूजा शुरू जमशेदपुर : रविवार, चैत्र शुक्ल सप्तमी को प्रात: मंगल आरती और चंडी पाठ के साथ सभी वासंतिक दुर्गा पूजा स्थलों पर मां दुर्गा की विधिवत पूजा आरंभ हो गयी. नव पत्रिका प्रवेश के बाद चंडी पाठ हुआ. बेल्डीह काली बाड़ी में प्रात: मंगल आरती हुई, जिसके […]

नव पत्रिका प्रवेश के साथ मां की पूजा शुरू

जमशेदपुर : रविवार, चैत्र शुक्ल सप्तमी को प्रात: मंगल आरती और चंडी पाठ के साथ सभी वासंतिक दुर्गा पूजा स्थलों पर मां दुर्गा की विधिवत पूजा आरंभ हो गयी. नव पत्रिका प्रवेश के बाद चंडी पाठ हुआ. बेल्डीह काली बाड़ी में प्रात: मंगल आरती हुई, जिसके बाद चंडी पाठ आरंभ हुआ. इसके पश्चात नव पत्रिका प्रवेश के साथ ही मां दुर्गा की पूजा विधिवत आरंभ हुई. संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

सिदगोड़ा मेन रोड स्थित दि चिल्ड्रेन ऑफ रामकृष्ण संस्था की ओर से आज प्रात: नव पत्रिका प्रवेश के साथ ही मां दुर्गा की पूजा विधिवत आरंभ हो गयी. संध्या समय कावेरी विश्वास एवं लता विश्वास ने स्वामी विवेकानंद के जीवन, विशेष रूप से उनके बाल्य काल तथा देश के प्रति उनके अवदानों पर आधारित अनबद्ध संन्यासीविषय पर प्रवचन किया. इसमें उन्होंने स्वामी विवेकानंद की गुरु भक्ति, उनकी देश भक्ति तथा उनकी विलक्षण मेधा की चर्चा की.

बागुननगर में वासंती दुर्गोत्सव में आज प्रात: 4:00 बजे मंगल आरती हुई, जिसके पश्चात चंडी पाठ का आयोजन हुआ. 5:00 बजे नव पत्रिका स्नान की विधि पूरी हुई.

कदमा चंडीबाबा मंदिर में धूमधाम से वैदिक मंत्रोच्चर के साथ वासंती दुर्गापूजा शुरू हुई. इस मौके पर मंदिर में प्रतिमा स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा की गयी. इसके पूर्व खरकई नदी से 151 कलश के साथ शोभा यात्रा निकली, जो मंदिर स्थित देवी स्थान पर समाप्त हुई.

नामदा बस्ती काली मंदिर में आज नव पत्रिका प्रवेश के साथ मां दुर्गा की सप्तमी पूजा विधिवत हुई. रात में भवतारिणी यात्रा परिषद् के तत्वावधान में बांग्ला यात्रा रक्त दिये मायेर पूजोका मंचन हुआ. एक निष्ठावान स्कूल शिक्षक सत्येन मित्र तथा उनकी पतिव्रता पत्नी एवं बच्चों पर एक चरित्रहीन धनवान व्यक्ति रुद्र प्रताप मित्र द्वारा किये अत्याचार पर आधारित यात्रा में कलाकारों ने प्रतिभा से जान डाल दी.

एवं अंत में शिक्षक की पत्नी की प्रेरणा से उनके छोटे पुत्र द्वारा रुद्रप्रताप की हत्या कर उसके खून से मां की पूजा किये जाने की कहानी पर आधारित उक्त यात्रा में कलाकारों ने अपनी अभिनय प्रतिभा से जान डाल दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें