भक्तिमय हुआ वातावरण, कलश यात्र, झंडा पूजन की रही धूम
जमशेदपुर : चैत्र शुक्ल सप्तमी (रविवार) को विभिन्न रामनवमी अखाड़ों में पूजा शुरू होने से पूरे शहर का वातावरण भक्तिमय हो उठा. सभी अखाड़ों में आज किसी न किसी रूप में पूजा आरंभ हुई, जिससे लगभग सभी अखाड़े गुलजार रहे. अखाड़ों में श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहा.
जंबू अखाड़ा : झंडा पूजन के बाद हुई पगड़ीपोशी .भालूबासा रेडियो मैदान स्थित बजरंग विजय अखाड़ा (जंबू अखाड़ा) में रविवार संध्या झांकियों की रौनक देखने योग्य थी. अखाड़े में लगी साईंबाबा की झांकी तो दर्शनीय रही ही, साथ ही विद्युत सज्जा से बनी अन्य झांकियों ने भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया. इसके अलावा आज संध्या बाजे-गाजे के साथ झंडा पूजन हुआ, जिसके बाद बजरंग बली की आरती की गयी. बाद में आयोजित समारोह में अतिथियों की पगड़ीपोशी हुई तथा कलाकारों ने भजन प्रस्तुत कर लोगों का मनोरंजन किया.