पूछताछ के दौरान इस्पात एक्सप्रेस से महिला यात्री का चोरी हुआ मोबाइल फोन और पर्स बरामद होने पर दोनों महिलाओं को पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया. चोरी की घटना 24 अगस्त की है. दमदम हावड़ा की रहने वाली स्वरूपा सन्याल प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर इस्पात एक्सप्रेस का इंतजार कर रही थी.
ट्रेन के डी-वन कोच पर उनका सीट था. ट्रेन में चढ़ने के दौरान दोनों महिलाओं ने स्वरूपा का मोबाइल फोन और पर्स लेकर चली गयी. महिला ने ट्रेन में इसकी शिकायत टीटीइ से की. टीटीइ ने टाटानगर के आरपीएफ इंस्पेक्टर एमके सिंह को घटना से अवगत कराया. इधर पूरी घटना को ट्वीट कर दिया. हावड़ा पहुंचने पर स्वरूपा ने जीआरपी से संपर्क किया. इसके बाद टाटानगर को इसके बारे सूचित किया गया. महिला की शिकायत पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला, जिससे दो महिला पर्स, मोबाइल चोरी करती दिखी. शुक्रवार को दोनों महिलाएं शिकार की तलाश में स्टेशन पहुंची थी. दोनों महिलाओं को आरपीएफ के जवानों ने फुटेज के आधार पर पकड़ लिया.