Advertisement
सखी मंडल से होगा बाजार पर नियंत्रण
मुख्यमंत्री सखी मंडल स्मार्ट फोन योजना का शुभारंभ जमशेदपुर : सरकार बाजार पर सखी मंडल के माध्यम से नियंत्रण करना चाहती है. अगर प्याज महंगा होता है तो सरकार सखी मंडल के माध्यम से प्याज की बिक्री करवा सकती है. यह बातें संसदीय कार्य एवं खाद्य, सार्वजनिक वितरण व उपभोक्ता मामले के मंत्री सरयू राय […]
मुख्यमंत्री सखी मंडल स्मार्ट फोन योजना का शुभारंभ
जमशेदपुर : सरकार बाजार पर सखी मंडल के माध्यम से नियंत्रण करना चाहती है. अगर प्याज महंगा होता है तो सरकार सखी मंडल के माध्यम से प्याज की बिक्री करवा सकती है.
यह बातें संसदीय कार्य एवं खाद्य, सार्वजनिक वितरण व उपभोक्ता मामले के मंत्री सरयू राय ने शुक्रवार को राजेंद्र विद्यालय प्रेक्षागृह में आयोजित मुख्यमंत्री सखी मंडल स्मार्ट फोन योजना के शुभारंभ के अवसर पर कही. कार्यक्रम में सांकेतिक रूप से 10 सखी मंडलों को स्मार्ट फोन दिया गया. मंत्री सरयू राय ने कहा कि जिले में 4400 सखी मंडलों में से प्रथम चरण में तीन हजार लोगों को स्मार्ट फोन झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसायटी ( जेएसएलजीएस) की अोर से दिया जायेगा.
मिल जायेगी जानकारी: श्री राय ने कहा कि स्मार्ट फोन मिलने से सखी मंडलों को दिल्ली में होने वाले निर्णय समेत सभी चीजों की जानकारी मिलेगी. उन्होंने कहा कि सरकार की सोच है कि आप दुकान में पूरा पैसे देकर राशन खरीदें अौर उसकी सब्सिडी राशि सरकार सीधे खाते में देगी. श्री राय ने कहा कि सरकार ने तय किया है कि राशन दुकानें अब सखी मंडलों को ही मिलेगी.
कौन-कौन एप अपलोड है स्मार्ट फोन में: सखी मंडल के हिसाब-किताब, बैंक कर्ज के आंकड़ा के लिए स्वलेखा एप, सुरक्षा के लिए शक्ति एप, खेती, मौसम व सरकारी योजना ध्वनि संदेश के माध्यम से, कृषि से संबंधित जानकारी के लिए ई किसान एप.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement