जमशेदपुर-मानगो अक्षेस के साथ जुगसलाई में भी कई को नंबर आवंटित नहीं
Advertisement
होल्डिंग नंबर के पेंच में फंसा रजिस्ट्री कार्य
जमशेदपुर-मानगो अक्षेस के साथ जुगसलाई में भी कई को नंबर आवंटित नहीं टाटा लीज एरिया के बाद अक्षेस व नगरपालिका में भी निबंधन रुका सरकार के आदेश के बाद उत्पन्न हुई स्थिति, परेशान है लोग जमशेदपुर : शहरी क्षेत्र में रजिस्ट्री पूरी तरह से बंद हो गयी है. सरकार द्वारा निबंधन के लिए होल्डिंग नंबर […]
टाटा लीज एरिया के बाद अक्षेस व नगरपालिका में भी निबंधन रुका
सरकार के आदेश के बाद उत्पन्न हुई स्थिति, परेशान है लोग
जमशेदपुर : शहरी क्षेत्र में रजिस्ट्री पूरी तरह से बंद हो गयी है. सरकार द्वारा निबंधन के लिए होल्डिंग नंबर अनिवार्य किये जाने से यह स्थिति उत्पन्न हुई है. जमशेदपुर अक्षेस क्षेत्र में सबसे ज्यादा रजिस्ट्री प्रभावित हुई है. टाटा लीज एरिया की रजिस्ट्री पहले से ही रोक दी गयी है. वह अब तक शुरू नहीं हुई है जबकि कदमा, सोनारी, बिष्टुपुर, साकची समेत अन्य गैर टाटा लीज एरिया में होल्डिंग नंबर ही नहीं दिया गया है, जिससे उनकी खरीद-बिक्री ही नहीं हो सकती है. यहीं हाल मानगो का भी है. मानगो इलाके में काफी कम मकानों को होल्डिंग नंबर मिला हुआ है. इस कारण बिना होल्डिंग नंबर वाले इलाके की रजिस्ट्री बंद है.
जमशेदपुर अक्षेस की 80 फीसदी आबादी 86 बस्ती की जमीन की है, जिसकी खरीद-बिक्री तो नहीं होती है, लेकिन वाजिब दस्तावेज वाले और बिना होल्डिंग नंबर वालों को जरूर रजिस्ट्री करा दिया जाता था, लेकिन यह अब रुक चुका है. कदमा भाटिया बस्ती, रामनगर समेत कई ऐसे इलाके भी है, जहां होल्डिंग नंबर नहीं है. जुगसलाई नगरपालिका (अब नगर पर्षद) में भी कमोवेश यहीं हाल है. होल्डिंग टैक्स तो वसूला जाता है, लेकिन कई ऐसे मकान है, जिसको होल्डिंग नंबर तक आवंटन नहीं किया गया है. हालात यह है कि पूरे शहरी क्षेत्र की रजिस्ट्री रुक गयी है. सरकार के नये फरमान से परेशानी : सरकार की ओर से होल्डिंग नंबर देना अनिवार्य कर दिया गया है. ऐसे में लोग रजिस्ट्री कार्यालय का चक्कर काट रहे है, लेकिन उनको राहत नहीं मिल रही है. सरकार का आदेश है :
रजिस्ट्रार वैभवमणि त्रिपाठी ने बताया कि सरकार का आदेश है. इसमें वे कुछ नहीं कर सकते हैं. राज्य सरकार का आगे जो आदेश होगा, उसका अनुपालन किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement