17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसकेपीएस में 43% फीस बढ़ी, विरोध

जमशेदपुर: श्री कृष्णा पब्लिक स्कूल प्रबंधन ने इस साल फीस में करीब 43 फीसदी का इजाफा किया है. फीस बढ़ोतरी का कारण महंगाई बताया गया है. वहीं फीस बढ़ोतरी के खिलाफ अभिभावकों ने उपायुक्त और जिला शिक्षा अधीक्षक के पास शिकायत की है. उन्होंने फीस कम करने के लिए स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग […]

जमशेदपुर: श्री कृष्णा पब्लिक स्कूल प्रबंधन ने इस साल फीस में करीब 43 फीसदी का इजाफा किया है. फीस बढ़ोतरी का कारण महंगाई बताया गया है. वहीं फीस बढ़ोतरी के खिलाफ अभिभावकों ने उपायुक्त और जिला शिक्षा अधीक्षक के पास शिकायत की है.

उन्होंने फीस कम करने के लिए स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग की है. जिला शिक्षा अधीक्षक इंद्र भूषण सिंह ने इस मामले की जांच कर स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई की बात कही है. गौरतलब है कि बिष्टुपुर स्थित श्री कृष्णा पब्लिक स्कूल की एक शाखा बागबेड़ा में शुरू की गयी है. यहां नर्सरी से तीसरी क्लास तक पढ़ाई होती है. पहले यहां फीस के रूप में 350 रुपये ली जाती थी, लेकिन इसमें इजाफा कर 500 रुपये कर दिया गया.

अभिभावकों की ओर से जब इसका विरोध किया गया तो स्कूल प्रबंधन ने लिखित पत्र जारी कर बताया कि फीस में कमी नहीं कर रहे हैं. गोविंद पाठक ने प्रभात खबर को बताया कि अगर फीस में कमी नहीं हुई तो अभिभावक उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे. झारखंड एजुकेशन ट्रिब्यूनल ने सभी स्कूलों को न्यूनतम 15} फीस बढ़ाने की अनुमति दी है. लेकिन फीस बढ़ाने से पहले इसके लिए अभिभावक की सहमति लेने का भी आदेश दिया गया है. स्कूल प्रबंधन किस मद में कितनी राशि खर्च कर रहे हैं और फीस बढ़ोतरी के बाद शिक्षकों के वेतन के साथ-साथ बच्चों को क्या सुविधाएं दी जायेगी, इसे भी पहले ही साफ करने का आदेश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें